Crime Against Women 2023: वर्ष 2023 में राजस्थान में महिला अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए गए और तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत पर महिला अपराध को नहीं रोक पाने के लिए दोषी भी ठहराया गया. महिला अपराध और महिला सुरक्षा का मुद्दा राजस्थान में इतना बड़ा था कि इसकी गूंज राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भी दिखाई दिया. राजस्थान में महिला सुरक्षा का प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा.
कैसा रहा बीता साल 2023 : विस्तार से जानें
उदयपुर में 10 वर्षीय बच्ची से रेप और उसके शरीर को 10 टुकड़े करने की वारदात ने पूरे राजस्थान की रूह को कंपा दिया था. भीलवाड़ा में एक मासूम बच्ची को कोयले की भट्टी में झोंकने की वारदात ने एक बार फिर राजस्थान को शर्मसार कर दिया. रही सही कसर उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले में महिलाओं के नग्न परेड ने पूरा कर दिया.
10 साल की बच्ची से रेप के बाद शव के 10 टुकड़े
मार्च, 2023 में उदयपुर में 10 साल की बच्ची का रेप और फिर उसके शरीर के 10 टुकड़े करने की वारदात सामने आई थी. इस घटना ने उदयपुर ही नहीं, पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया था. इस घटना को लेकर बीजेपी ने पुरजोर तरीके से कांग्रेस सरकार को घेरा था. कई बड़े मंत्री पीड़िता के गांव पहुंचे थे.
उदयपुर में महिला को नग्न करने की दो बड़ी घटनाएं
जुलाई, 2023 में उदयपुर में महिला अत्याचार की दो घटनाएं हुईं. पहली घटना में महिला को नग्न कर पुरुषों ने गांव में घुमाया और वीडियो बनाकर वायरल भी किया. पीड़ित विधवा महिला के साथ पुरुष और महिलाएं मारपीट कर रही थीं और फिर उसके कपड़े फाड़े और उसे नग्न कर दिया. मामले में दो महिला सहित चार लोग गिरफ्तार किया गया.आरोपी महिलाओं को शक था कि उसके पति के साथ विधवा का प्रेम प्रसंग चल रहा है.
रस्सी से बांधकर प्रेमी युगल को कराया नग्न परेड
दूसरी वारदात उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक प्रेमी युगल को रस्सी से बांधकर उनको नग्न कर गांव में घुमाया गया. यह वारदात भी जुलाई में हुई थी. बताया जाता है कि मामले पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग देखा था, जिसके बाद उन दोनों के साथ मारपीट की और रस्सी से बंधकर उन्हें नग्न कर घुमाया.
प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया
अगस्त, 2023 में प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को नग्न कर पूरे गांव में परेड करने का मामला सामने आया. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया. पीड़ित महिला के पूर्व ससुर और उसके परिजनों ने ही वारदात को अंजाम दिया था. घटना जिले के निचलकोटा गांव की थी. पीड़िता और आरोपी दोनों आदिवासी समुदाय से थे. पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया.
भीलवाड़ा में बच्ची को कोयले की भट्टी में झोंक दिया
अगस्त, 2023 में भीलवाड़ा जिले की घटना ने सबको हिला दिया, जहां एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के बाद फावड़े से उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर बोरे में भरकर कोयल की भट्टी में जला दिया. मृतका के कुछ ही अवशेष ही पुलिस को मिल सके.मृतका खेत पर बकरी चराने गई थी. घटना ने प्रदेश में महिलाओं के जहन में खौफजदा कर दिया.