बिहार शरीफ और सासाराम में गड़बड़ करने की कोशिश हुई, बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार

बिहार शरीफ़ और सासाराम में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार आमने-सामने हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी, लेकिन अब स्थिति काबू में है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

बिहार शरीफ़ और सासाराम में हिंसा पर बोले नीतीश कुमार- कुछ लोगों ने साजिश की...!

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नालंदा के बिहार शरीफ़ और सासाराम में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. नीतीश ने फिर से कहा कि गड़बड़ करने की कोशिश हुई है. नीतीश ने प्रशासनिक विफलता से इनकार करते हुए कहा कि संघीय व्यवस्था में गृहमंत्री अमित शाह का आचरण ठीक नहीं है. उनके आरोपों का मैं संज्ञान नहीं लेता. लेकिन बिहार में माहौल खराब करने की जिन लोगों कोशिश की है, उनकी जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशासन सभी ने मिलकर इस स्थिति को बहुत अच्‍छी तरह से निपटा और हालात पूरी तरह से काबू में हैं. 

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कभी इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं. ये कुछ लोगों ने साजिश के तहत की है. इसकी जांच एक-एक घर में जाकर हो रही है. जल्‍द ही सच्‍चाई सभी के सामने आ जाएगी. 

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पटना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के बजाय राज्यपाल से राज्य के सांप्रयदायिक स्थिति पर चर्चा करने पर नीतीश कुमार का कहना है, "संविधान उठा कर देख लीजिए. कभी संघीय व्‍यवस्‍था में ऐसा होता है? राज्‍य की स्थिति के बारे में सिर्फ राज्‍यपाल के साथ बात की जा रही है. ये आजतक कभी हुआ है. इस समय राज्‍यों द्वारा किये जा रहे अच्‍छे कामों की बात नहीं होती है."

Advertisement

अमित शाह के नवादा में भाषण में उस वक्तव्य पर कि अब नीतीश कुमार के लिए दरवाज़े बंद हैं. इस पर नीतीश कुमार ने कहा, "उनका कौन-सा दरवाजा है? बिहार में पिछले दिनों वो जहां गए थे और जब हम वहां गए, तब कितने लोग थे, ये किसी से छिपा नहीं है. जनता किसके साथ है, पता चल रहा है. इसलिए हम उनकी बातों पर ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं देते हैं. 

Advertisement

बिहार में हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, "ओवैसी किसके लिए काम कर रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. इनके दल की उत्‍तर भारत में क्‍या मौजूदगी है, ये बात भी जगजाहिर है. फिर भी उन्‍हें क्‍यों इतनी तवज्‍जो दी जाती है. हमसे मिलने के लिए तो उन्‍होंने समय मांगा था, लेकिन हमने उन्‍हें समय ही नहीं दिया." 

Advertisement

इन्‍हें भी पढ़ें:- 

"कोई पछतावा नहीं...", बिहार में हुई हिंसा को लेकर CM नीतीश पर ओवैसी ने साधा निशाना 

"नीतीश बाबू अब PM बनने से रहे क्‍योंकि..." : नवादा में बोले अमित शाह; पढ़ें 10 बड़ी बातें

Topics mentioned in this article