'हेट स्पीच' नहीं महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी केस में हुई यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी: पुलिस

लिस अधिकारी ने कहा, "यति नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है, न कि अभी हरिद्वार के हेट स्पीच मामले में. अभी तक उस मामले में सिर्फ नोटिस ही जारी किया गया है. हालांकि, हेट स्पीच मामले में  भी रिमांड पर लिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया जारी है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यति नरसिंहानंद (दाएं से दूसरे) हरिद्वार हेट स्पीच मामले में सह-आरोपी हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में पिछले महीने मुसलमानों के नरसंहार (genocide of Muslims) का आह्वान करने वाले धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) को महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है न कि हेट स्पीच मामले में. पुलिस सूत्रों ने नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद एनडीटीवी को ये बताया है. 

सूत्र ने कहा कि धर्मगुरु को अभद्र भाषा मामले में भी नोटिस जारी किया गया है, साथ ही उन्हें उस मामले में भी रिमांड पर लिया जाएगा.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "यति नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है, न कि अभी हरिद्वार के हेट स्पीच मामले में. अभी तक उस मामले में सिर्फ नोटिस ही जारी किया गया है. हालांकि, हेट स्पीच मामले में  भी रिमांड पर लिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया जारी है. हम रिमांड अप्लीकेशन में हेट स्पीच मामले का विवरण भी शामिल करेंगे.”

'तुम सब मरोगे' : हरिद्वार हेट स्पीच मामले में पहली गिरफ्तारी पर भड़के आरोपी यति नरसिंहानंद

नरसिंहानंद के खिलाफ वर्तमान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कथित तौर पर "मामूली" है क्योंकि यह जमानत योग्य है.

पिछले महीने हरिद्वार में आयोजित "धर्म संसद" में हेट स्पीच मामले में दर्ज प्राथमिकी में यति नरसिंहानंद नामजद लोगों में शामिल हैं. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जो धर्म परिवर्तन से पहले वसीम रिज़वी थे, इस मामले में अब तक गिरफ्तार होने वाले एकमात्र सह-आरोपी हैं. घटना के लगभग एक महीने बाद, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही उनकी गिरफ्तारी हो सकी थी.

वीडियो: "चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा": आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम जेल से रिहा होते ही BJP पर बरसे