कंधार विमान अपहरण केस में बंधकों के बदले खुद को सौंपने को तैयार थीं ममता बनर्जी: यशवंत सिन्हा

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, डेरेक-ओ ब्रायन और सुब्रत मुखर्जी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में शामिल होने से पहले यशवंत सिन्हा ने आज कोलकाता के कालीघाट स्थित घर जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि तृणमूल प्रमुख शुरू से ही 'लड़ाका' रही हैं.
कोलकाता:

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने आज कहा कि 1999 में कंधार में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण (Kandahar Hijacking) के बाद से चल रहे तनाव के बीच, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), जो तब केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थीं, ने खुद को बंधकों को रिहा करने के बदले खुद को बंधक के रूप में रखने की पेशकश की थी. एक सहयोगी के रूप में उनके साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि तृणमूल प्रमुख शुरू से ही 'लड़ाका' रही हैं. सिन्हा ने आज ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने 2018 में शीर्ष नेतृत्व से मतभेद के बाद बीजेपी छोड़ दी थी.

उन्होंने आज कहा, "मैंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उनके (ममता बनर्जी) के साथ काम किया है. मैं आपको बता सकता हूं कि वह शुरू से ही एक फाइटर रही हैं और अभी भी फाइटर हैं."

पश्चिम बंगाल : पूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने बताया क्यों जॉइन की TMC, उनके 5 अहम बयान

उन्होंने कहा, "मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि जब इंडियन एयरलाइंस के विमान को कंधार में अपहरण कर रखा गया था, तब कैबिनेट में भारतीयों को बदले में छोड़ने की शर्त पर चर्चा हुई थी. तब ममताजी ने खुद को बंधक बनाने की पेशकश की थी, ताकि भारतीयों को छोड़ा जा सके. देशवासियों के लिए वह बलिदान देने को तैयार थीं."

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, डेरेक-ओ ब्रायन और सुब्रत मुखर्जी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में शामिल होने से पहले यशवंत सिन्हा ने आज कोलकाता के कालीघाट स्थित घर जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की. 

Advertisement

कौन है कंधार हाईजेक मामले में छोड़ा गया, संसद पर हमले का आरोपी मसूद अजहर

बता दें कि 1999 में जब काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 का अपहरण कर लिया गया था, तब ममता बनर्जी वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री थीं. बंधकों की रिहाई के बदले मसूद अजहर समेत तीन कुख्यात आंतकियों को सौंपने की वजह से वाजपेयी सरकार की बाद में खूब आलोचना हुई थी.

Advertisement

प. बंगाल में इन 5 लोगों पर टिका है BJP की जीत का दारोमदार, इनमें कई थे दीदी के ही  'सिपहसालार'

Advertisement

विमान अपहरण संकट तभी समाप्त हुआ था, जब भारत ने तीन आतंकवादियों मुश्ताक अहमद ज़रगर, अहमद उमर सईद शेख और मसूद अजहर को रिहा कर दिया था. बाद में शेख और अजहर ने पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या और 2008 के मुंबई आतंकी हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE