दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज भी जारी है. पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है. पहलवानों को समर्थन देने संयुक्त किसान मोर्चा और खाप से जुड़े लोग भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं. किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि आज करीब 5,000 किसान जंतर मंतर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे.
पहलवानों को सलाह देने वाली समिति ने कल ही बृजभूषण की गिरफ़्तारी के लिए 15 दिन यानी 21 मई की डेडलाइन दी थी. इस आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) पर पुलिस ने पुख़्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. इसके पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे पहलवानों ने कल जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग दोहराई. वहीं बृजभूषण ने कहा है कि मेरे ख़िलाफ़ सबूत मिले तो फांसी लगा लूंगा.
जंतर-मंतर पर जहां खाने की दुकानें है उसके पास पहली बेरिगेटिंग लगाई गई है. जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर जिस जगह से एंट्री होती है, वहां भारी भीड़ आ गई. जिन्होंने एक दो बेरिगेट हिलाकर गिरा दिए. लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें समझाकर आराम से एंट्री कराई. जिसके बाद इन लोगों ने प्रोटेस्ट ज्वाइन कर लिया. सभी को बैठाकर पुलिस ने दोबारा बेरिगेटिंग कर दी है. इस दौरान कोई झड़प नही हुई. बस भीड़ एक एक करके जाने की बजाय बेरिगेट गिराकर अंदर जाने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें : श्रमिकों के फर्जी वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
ये भी पढ़ें : केरल नाव हादसे में 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत : रिपोर्ट