यौन शोषण मामला: जल्द ही नाबालिग सहित सभी पहलवानों के बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, दी जाएगी सुरक्षा- सूत्र

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Wrestlers Protest at Jantar Mantar: आज पहलवानों से मिलेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली:

महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर की गई एफआईआर कॉपी खिलाड़ियों मिल चुकी है. FIR कॉपी को लेने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और विनीश फोगाट थाने गए थे. दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद दो केस दर्ज किए हैं.

दिल्ली पुलिस ने बालिग पहलवानों के बयान पर एफआईआर आईपीसी की धारा 354, 354A 354 D, 34 के तहत दर्ज की है. यह धाराएं शारीरिक छेड़छाड़, अश्लील इशारे करने, स्टॉकिंग और कॉमन इंटेंशन से संबंधित है. दूसरी FIR जो एक नाबालिग पहलवान के बयान पर दर्ज की गई है पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है. शिकायतों में 2012 से लेकर 2022 तक की घटनाओं का जिक्र है. साथ ही विदेश में भी छेड़खानी की जिक्र किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी ही इस मामले के पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी.

दिल्ली पुलिस पहलवानों को सुरक्षा देगी. दिल्ली पुलिस जल्द ही नाबालिग शिकायतकर्ता से संपर्क कर उसका भी बयान दर्ज करेगी. सभी शिकायतकर्ता पहलवान हरियाणा के हैं. दिल्ली पुलिस को जो शिकायत महिला पहलवानों ने दी है उस शिकायत में महिला पहलवानों ने ये आरोप लगाया है कि बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के दौरान विदेश में भी किया है. दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर जो 2 FIR दर्ज की है उन 2 FIR में रेप की धाराओं को नहीं जोड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय की जांच कमेटी रिपोर्ट में प्रशासनिक सुधार की बात कही गई है.

Advertisement

इसी के साथ खेल मंत्रालय की जांच कमेटी रिपोर्ट में प्रशासनिक सुधार की बात कही गई है. जांच कमेटी ने WFI को कहा है कि सेलेक्शन पॉलिसी में सुधार की जरूरत है. जांच कमेटी की तरफ से विशाखा कमेटी की गाइड लाइन को सख्ती से लागू करने की बात कही गई है, ताकि कोई भी महिला पहलवान शारीरिक या यौन शौषण की शिकायत करे तो उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके. इस मामले को लेकर गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची, ये रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गयी थी.

Advertisement

विनेश फोगाट की आज तबीयत खराब बताई जा रही है. साथ ही खिलाड़ियों के धरना स्थल पर किसी भी नेता से हेट स्पीच न देने की अपील की गई है. खिलाड़ियों का कहना है कि उनका धरना भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ है किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ नहीं है. जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) भी मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे धरनारत पहलवानों से मिलने पहुंचेंगे.

Advertisement

कल शाम दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भी महिला खिलाड़ियों से मुलाक़ात की थी. जबकि आज सुबह ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद कहा था कि अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स (WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "दोषी किसी भी दल से जुड़े हों, कार्रवाई होनी चाहिए" : ममता बनर्जी ने पहलवानों के धरने पर कहा

ये भी पढ़ें : पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद WFI चीफ के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगा

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi, Anmol Bishnoi या Goldy Brar, इनके महिलाओं से दूर रहने के पीछे की क्या है वजह?