सागर धनखड़ मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत, जून 2021 में हुई थी गिरफ्तारी

Sushil Kumar Bail: 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar Bail) को जमानत मिल गई है. सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था. अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनको नियमित जमानत मिल गई है. इससे पहले सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी के लिए साल 2023 में भी 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.

 ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे. उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था. सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद सुशील को अरेस्ट कर दिया गया था.

पहलवान सुशील कुमार के बारे में जानिए

  • पहलवान सुशील कुमार दिल्ली के बापरोला के रहने वाले हैं
  • उन्होंने रेसलिंग में देश के लिए दो ओलंपिक मैच जीते.
  • सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 
  • साल 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.
  • सुशील कुमार ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय थे.

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, पहलवान सुशील कुमार ने कहा था सागर को बेरहमी से पीटो. इसे जिंदा नहीं छोड़ना है. सुशील कुमार के बॉडीगार्ड अनिल धीमान ने कबूल किया कि हमने उन्‍हें लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से पीटा. हम सागर और जयभगवान को मारना चाहते थे क्‍योंकि सुशील ने हमसे ऐसा ही करने को कहा था.

जेल में कैसा था सुशील कुमार का रुटीन?

  • जेल की आइसोलेट सेल में सुशील पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती थी.
  • जेल के सूत्रों के मुताबिक, सुशील रोज सुबह-शाम उठकर सबसे पहले एक्सरसाइज करता था. 
  • जेल में आने के बाद अपने इस रूटीन को उसने कभी नजरअंदाज नहीं किया.
  • लंच और डिनर में जेल मेन्यू के हिसाब से उसे दाल रोटी और सब्जी दी जाती थी.
  •  फिटनेस का ख्याल रखते हुए उसने जेल में प्रोटीन डाइट मांगी थी.
  •  इसके लिए उसने जेल के अधिकारियों से निवेदन भी किया था. 
  • जेल में उसे बताया गया कि प्रोटीन डाइट के लिए उसे कोर्ट से अपील करनी होगी.

छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी सागर धनखड़ की हत्या

4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 12 अक्टूबर 2022 को सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए थे.

Featured Video Of The Day
Instagram Memes: Ghibli Memes का जलवा! क्या Reels ने हमारा टाइम चुरा लिया? | Democrazy