"दलित और आदिवासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किया है काम": गुजरात में PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुशासन की गारंटी दी है और अब वो इसे पूरा भी कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर सामाजिक वर्ग और क्षेत्र के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रधानमंत्री ने याद किया कि राजकोट ने उन्हें पहली बार विधायक के रूप में चुना था.
राजकोट:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सुशासन की गारंटी दी है और अब वो इसे पूरा भी कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर सामाजिक वर्ग और क्षेत्र के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम किया है. 

गुजरात के राजकोट में राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और 860 करोड़ रुपये की कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, "चाहे गरीब हों, दलित हों, आदिवासी हों या पिछड़ा वर्ग, हमने हमेशा उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है."

पीएम मोदी ने कहा, “हवाई सेवाओं के विस्तार ने भारत के विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां दी हैं. भारतीय कंपनियां करोड़ों रुपये के विमान खरीद रही हैं”. उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात विमान निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज न केवल राजकोट बल्कि पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने क्षेत्र में चक्रवात और हालिया बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान झेलने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और लोगों ने मिलकर संकट का सामना किया है और आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को राज्य सरकार की सहायता से पुनर्वास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग दे रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब राजकोट की पहचान सौराष्ट्र के ग्रोथ इंजन के रूप में है. उन्होंने कहा कि अपने उद्योग, संस्कृति और खान-पान के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत महसूस की गई थी जो आज पूरी हो गई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने याद किया कि राजकोट ने उन्हें पहली बार विधायक के रूप में चुना था और कहा था कि शहर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने कहा, "राजकोट का कर्ज हमेशा बना रहता है और मैं हमेशा उसे कम करने की कोशिश करता हूं." 

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली में महिला की घर के बाहर गोली मार कर हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली खुदकुशी
-- काला नमक चावल के विदेशी भी मुरीद, तीन साल में तीन गुना से अधिक बढ़ा निर्यात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी
Topics mentioned in this article