आंध्र प्रदेश में महिलाओं को वर्क फ्रॉर्म होम की मिलेगी सुविधा, जानें क्या है सीएम नायडू का प्लान

आंध्र प्रदेश सीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण वर्क फ्रॉम होम करना आसान हुआ है. रिमोट वर्क, कोवर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) जैसी व्यवस्थाएं बिजनेस और काम करने वाले लोगों को ज्यादा बेहतर साबित हो गया, इससे काम की उत्पादकता भी बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं के लिए सीएम नायडू का बड़ा प्लान
अमरावती:

आंध्र प्रदेश सरकार ने महिला दिवस से पहले कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने वर्क फ्रॉम होम की घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला कार्यक्षेत्र में महिलाओं की प्रोडक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा. उन्होंने लिखा कि कोविड 19 महामारी के दौरान काम करने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. टेक्नोलॉजी के कारण वर्क फ्रॉम होम करना आसान हुआ है. रिमोट वर्क, कोवर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) जैसी व्यवस्थाएं बिजनेस और काम करने वाले लोगों के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो गया, इससे काम की उत्पादकता भी बढ़ेगी.

सीएम नायडू ने एक्स पर क्या लिखा

सीएम नायडू ने एक्स पर लिखा कि इस तरह की पहल हमें बेहतर कार्य-जीवन संतुलन बनाने में भी मदद कर सकती है. हम आंध्र प्रदेश में सार्थक बदलाव लाने की योजना बना रहे हैं. आंध्र प्रदेश IT और GCC नीति 4.0 उस दिशा में एक गेम-चेंजिंग कदम है. हम डेवलपर्स को हर शहर/कस्बे/मंडल में आईटी कार्यालय बनाने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं और जमीनी स्तर पर रोजगार पैदा करने के लिए आईटी/जीसीसी फर्मों का समर्थन कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि ये पहल कार्यबल में अधिक भागीदारी को बढ़ावा देगी, खासकर महिला पेशेवरों की, जिनको इस पहल का फायदा मिलेगा.

Advertisement

महिलाओं के लिए समान अवसर पैदा करने पर जोर

मुख्यमंत्री नायडू ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (STEM) क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं और लड़कियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार इन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार, महिलाओं के लिए कार्य-जीवन संतुलन को बेहतर करने और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए हर मौका और मदद देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
 

Featured Video Of The Day
Anil Vij on Show Cause Notice: BJP से मिले नोटिस पर मंत्री अनिल विज ने क्या कहा