प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारी LOC पर तैनात होंगी, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

प्रादेशिक सेना ने 2019 से पारिस्थितिक कार्य बल इकाइयों, टीए तेल क्षेत्र इकाइयों और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों को तैनात करना शुरू किया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रादेशिक सेना (TA) की महिला अधिकारियों को नियंत्रण रेखा (LOC) पर इसकी इंजीनियर रेजीमेंट के साथ तैनात करने की मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सिंह ने संगठनात्मक आवश्यकता के अनुसार प्रादेशिक सेना समूह मुख्यालय और नयी दिल्ली में प्रादेशिक सेना के महानिदेशालय में स्टाफ अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.

प्रादेशिक सेना ने 2019 से पारिस्थितिक कार्य बल इकाइयों, टीए तेल क्षेत्र इकाइयों और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों को तैनात करना शुरू किया था.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “इस अवधि के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर, टीए में महिला अधिकारियों के लिए और अधिक रोजगार का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.”

मंत्रालय ने कहा, “ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रादेशिक सेना (टीए) की महिला अधिकारियों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इसकी इंजीनियर रेजीमेंट के साथ तैनात करने और टीए समूह मुख्यालय व नई दिल्ली में टीए महानिदेशालय में स्टाफ अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.”

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?
Topics mentioned in this article