छेड़खानी की शिकायत न सुने जाने पर महिला ने पुलिस चौकी के सामने खुद को लगाई आग

गंभीर रूप से झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसको दिल्ली (Delhi) रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज (Treatment) किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अब इस मामले की जांच एसीपी कर रहे है.
नई दिल्ली:

नोएडा के फेज-2 थाने (Noida Phase 2 Police Station) की एनएसईजेड चौकी के सामने छेड़खानी की शिकायत न सुने जाने पर एक विवाहिता ने खुद को आग लगा ली. महिला का शरीर 40 प्रतिशत जल चुका था. गंभीर रूप से झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसको दिल्ली (Delhi) रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है ये उधार के पैसों का मामला है. आज दोनो पक्षों आज चौकी पर बुलाया गया, समझौते के बाद उसने चौकी के सामने ही अपने को आग लगा ली. अब इस मामले की जांच एसीपी कर रहे है.

एनएसईजेड चौकी के सामने गांव इलाहबास गांव की एक महिला दोपहर करीब दो बजे पहुंची और उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहे वीडियो के अनुसार पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 14 साल पहले मेरे ससुर ने छेड़खानी करने की कोशिश की थी. इसके बाद मैंने पुलिस (Police) से इस मामले की शिकायत की थी और चौकी के कई चक्कर भी लगाए, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. नतीजतन उसने परेशान होकर मंगलवार को चौकी के सामने खुद को आग लगा ली.

पुलिस (Police) इसे उधार के पैसों का मामला बता रही है अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि महिला ने 20 फरवरी को शिकायत दर्च कराई थी. गांव के ही दो युवक सुमित और नीरज उसे गांव में बदनाम कर रहे हैं और वह उसके साथ अभद्रता करते हैं. इसकी जांच में चौकी प्रभारी गांव गए थे और जिस युवक पर आरोप था वह सगा देवर है. नीरज और महिला में पैसे को लेकर विवाद हुआ था. नीरज (Neeraj) और उसकी पत्नी ज्योति ने भी महिला पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. मामले की जांच थाने की ही एक महिला उपनिरीक्षक कर रही थी और रविवार को थाने में ही दोनों पक्षों को बुलाया गया था.

Advertisement

इसके बाद दोनों ने आपस में ही मामले को निपटाने की बात की. इसके बाद मंगलवार को महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसकी जांच एसीपी को सौंपी है. जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जबकि पीड़ित महिला के पति सोनू ने बताया कि उसके चार भाई और पिता मंगत सभी मिलकर पत्नी के साथ मारपीट व छेड़खानी करते थे. वो ये काम गांव के कुछ दंबगों के कहने पर किया करते थे. सोनू ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद ही मारपीट का ये सिलसिला शुरु हो गया था. क्योंकि वे इस शादी से नाखुश थे और बहकावे में आकर पत्नी के साथ मारपीट करते रहे. पीड़िता के पति व पत्नी ने थाने में मामले को लेकर कई बार शिकायत की. लेकिन पुलिस एक्शन लेने की बजाए आरोपी पक्ष का ही साथ देते रहे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill