पूर्वी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में महिला मेडिकल ऑफिसर ने की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतक के पिता और भाई का बयान दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया. अब तक की गई जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कल दोपहर लगभग 3.30 बजे थाना मयूर विहार में सूचना आई की होटल हॉलिडे इन के एक कमरे में एक महिला ने फांसी लगा ली है. मामले की जांच की गई और यह पता चला कि 28 साल की महिला आशना बीमा सीथी जो की जंगपुरा की रहने वाली थी उसने होटल में बीती 7 जुलाई को एक दिन के लिए चेक इन किया था.

लेकिन इसके बाद वो 8 जुलाई को भी रुकी. दोपहर लगभग 2:50 बजे जब होटल के कर्मचारियों ने उससे अगले दिन के बिल के लिए संपर्क किया, तो कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाभी का प्रयोग करके कमरा नंबर 540 में प्रवेश किया तो उसे दुपट्टे से पानी स्प्रिंलर से लटका पाया. मृतक जंगपुरा की सीजीएचएस डिस्पेंसरी में मेडिकल अफसर के रूप में काम करती थी. जांच में पता चला कि वह एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी और उसके माता-पिता को इस पर आपत्ति थी. इससे वो खुश नहीं थी. वो 7 जुलाई को परिवार को बिना बताए अपने घर से आ गई. परिवार ने थाना हजरत निजामुद्दीन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस के मुताबिक शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतक के पिता और भाई का बयान दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया. अब तक की गई जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

Featured Video Of The Day
Fatehpur Masjid Controversy: मनोज त्रिवेदी का बड़ा बयान, 'पत्थरबाजी से भड़की हिंसा' | UP Latest News
Topics mentioned in this article