"हत्यारे को फांसी दो...": कश्मीर में महिला की हत्या कर शव के टुकड़े करने पर फूटा लोगों का गुस्सा

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि आठ मार्च को मध्य कश्मीर में सोईबग पुलिस चौकी को तनवीर अहमद खान का एक आवेदन मिला था जिसमें उन्होंने बताया कि सात मार्च को उनकी बहन कोचिंग के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर शव को कई टुकड़ों में करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हत्यारे को फांसी की मांग के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं पूरे मामले पर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि आठ मार्च को मध्य कश्मीर में सोईबग पुलिस चौकी को तनवीर अहमद खान का एक आवेदन मिला था जिसमें उन्होंने बताया कि सात मार्च को उनकी बहन कोचिंग के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी.

प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की और वह जांच में जुट गयी. जांच के दौरान, पुलिस ने मोहनपोरा बडगाम निवासी शब्बीर अहमद वानी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद, अहमद ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली और पुलिस को बताया कि उसने महिला के शव के कई टुकड़े कर दिए थे और शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया था.

पुलिस ने बताया कि अहमद के खुलासे के बाद शरीर के अंग बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article