एयर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ते विमान में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, हजारों फीट की ऊंचाई पर हुई प्रसव पीड़ा

विमान में बच्‍चे के जन्‍म लेने की इस दुर्लभ घटना के बाद विमान के पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया, जहां पर मेडिकल टीमें और एंबुलेंस पहले से ही तैयार थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रसव के दौरान एयरलाइन के प्रशिक्षित केबिन क्रू ने मदद की.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मस्कट से मुंबई आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में उड़ान के दौरान थाईलैंड की महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
  • केबिन क्रू और विमान में मौजूद नर्स ने सुरक्षित प्रसव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

बेहद दुर्लभ और दिल को छू लेने वाली घटना में एक महिला ने हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ते एक विमान में बच्‍चे को जन्‍म दिया. इस प्रसव के दौरान एयरलाइन के प्रशिक्षित केबिन क्रू ने मदद की. सुरक्षित प्रसव कराने में विमान में मौजूद एक नर्स ने भी अपना सहयोग दिया. विमान की मुंबई में लैंडिंग के बाद बाद मां और बच्‍चे को एयरपोर्ट के पास स्थित एक नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया. इस दुर्लभ घटना के बाद अब मां और बच्‍चा दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का एक विमान मस्‍कत से मुंबई आ रहा था. इसी दौरान थाइलैंड की एक महिला को आसमान में उड़ते विमान में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके कारण विमान में सवार लोग घबरा गए. हालांकि इस स्थिति को केबिन क्रू ने बेहतर ढंग से संभाला. इस दौरान क्रू ने महिला की मदद की और अपने प्रशिक्षण का इस्‍तेमाल करते हुए उचित और सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद की.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को किया सूचित 

विमान में बच्‍चे के जन्‍म लेने की इस दुर्लभ घटना के बाद विमान के पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया, जहां पर मेडिकल टीमें और एंबुलेंस पहले से ही तैयार थीं.

लैंडिंग के बाद मां और बच्‍चे को आगे की देखभाल के लिए तुरंत पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उन्‍हें सहायता प्रदान करने के लिए एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी भी मौजूद थी.

केबिन क्रू ने की सुरक्षित प्रसव में मदद 

कॉकपिट और केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल रेस्‍पांडर्स और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बेहतर समन्‍वय से इस प्रसव को सुरक्षित बनाने में मदद मिली. 

दो पायलटों कैप्टन आशीष वघानी और कैप्टन फराज ने जहां पर ट्रैफिक कंट्रोलर के साथ लगातार संपर्क में रहे. वहीं प्रसव कराने में वरिष्‍ठ केबिन क्रू स्‍नेहा नागा के साथ केबिन क्रू ऐश्‍वर्या शिर्के, आसिया खालिद और मुस्कान चौहान ने मदद की.

Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस मेहमानों की उनके देश की आगे की यात्रा में सहायता के लिए मुंबई स्थित थाईलैंड के महावाणिज्य दूतावास के संपर्क में है.

Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट