देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में रहने वाली एक महिला ने खुद के अपहरण की साज़िश रची. यह महिला एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हैलेकिन उसका कहना है कि वो ज्यादा निवेश के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. पुलिस ने उसे आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. दक्षिणी दिल्ली के एडीशनल डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक, 24 मई को महरौली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वो अपनी मां और 38 साल की बहन के साथ रहती है. उसकी बहन का अपहरण हो गया है. बहन के मोबाइल से मैसेज आ रहे हैं जिसमें फिरौती के लिए धमकी दी जा रही है. एक फोटो भी भेजा गया है, जिसमें उसकी बहन के हाथ बंधे है और मुंह में कपड़ा डाला गया है.
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के CCTV फुटेज देखे जिससे पता चला कि उसकी बहन दिन में 4:11 बजे घर से निकली लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला. उसका मोबाइल फोन बंद था, केवल वॉट्स एप कॉल चल रहा था जिससे कथित अपहरणकर्ता बात कर रहे थे. 25 मई के तड़के पीड़ित की लोकेशन आगरा मिली. पुलिस टीम तुरंत आगरा के ताजगंज इलाके में एक होटल में पहुंची, जहां पीड़ित ने चेक इन किया था. पुलिस उसके रूम में पहुंची तो वो रूम में सही सलामत मौजूद मिली.
पूछने पर इस महिला बताया कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रही थी क्योंकि उसने कहीं निवेश किया हुआ था. ऐसे में उसने अपने ही अपहरण की साज़िश रची वो एक एप के जरिये अपने घर वालों से पुरुष की आवाज़ में बात कर रही है. उसने अपने हाथ बांधकर और मुंह मे कपड़ा डालकर फ़ोटो भी खुद ही भेजी थी, इसके जरिये वह अपने भाई से पैसा ऐंठना चाहती थी.
- ये भी पढ़ें -
* कैदी नंबर 241383 नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, इतना होगा वेतन
* WATCH: दिल्ली के नए LG के शपथग्रहण समारोह से नाराज़ होकर बीच में लौटे हर्षवर्धन
* "बोगस आरोप"- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में CBI की पूछताछ से पहले बोले कार्ति चिदंबरम