शिमला के अस्पताल में डिलीवरी के 18 घंटे में महिला की मौत, परिजनों का आरोप- 'नर्सों ने जबरदस्ती बेड से उठाकर चल

शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में डिलीवरी के 18 घंटे के भीतर महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. अस्पताल के MS ने भी माना महिला सुबह तक ठीक थी और अचानक मृत्यु हुई. मामले की इंटरनल इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट तीन दिन में आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन के 18 घंटे बाद महिला की मृत्यु का मामला सामने आया.
  • महिला को जबरदस्ती पैदल चलाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट करने की कोशिश के दौरान चक्कर आना और ब्लीडिंग शुरू हुई थी.
  • परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मातृ शिशु अस्पताल कमला नेहरू अस्पताल शिमला में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. डिलीवरी के 18 घंटे के भीतर महिला की अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. शिमला के गढ़ावग गांव की रहने वाली 27 साल की अर्चना शर्मा की गुरुवार सुबह 11:30 बजे सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलिवरी हुई थी और शुक्रवार सुबह 8:30 बजे मृत्यु हो गई.

परिजनों का आरोप- जबरदस्ती पैदल चलवाया गया

महिला के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह अर्चना को दूसरे कमरे में जबरदस्ती पैदल चलकर शिफ्ट करने को कहा गया, जिसके बाद नर्सों ने उसे बेड से उठाने की कोशिश की. इस दौरान महिला को चक्कर आया और ब्लीडिंग भी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला का सीजेरियन ऑपरेशन हुआ था और चलने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन उसे जबरदस्ती दूसरे कमरे में शिफ्ट करने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला ने बीते कल ही एक बच्चे को जन्म दिया था और इससे पहले एक चार साल की बेटी घर पर है. परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्सों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

अस्पताल के एमएस ने कहा- जांच होगी

वहीं महिला की मौत मामले में कमला नेहरू अस्पताल के एमएस सुंदर सिंह नेगी ने कहा कि अचानक से महिला की मौत हुई है. महिला सुबह तक ठीक थी और रूटीन की तरह महिला को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान महिला को चक्कर आया और कुछ देर में मृत्यु हो गई. महिला की मौत के क्या कारण रहे इसकी इंटरनल जांच की जाएगी और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट दी जाएगीय

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज ही के दिन डाक्टरो की लापरवाही का पहला मामला नहीं है. आज सुबह ही प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल शिमला के ही आईजीएमसी में एक युवक ने अपनी मां की इलाज में लापरवाही के आरोप अस्पताल प्रशासन व डाक्टरों पर लगा थे.
 

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War खत्म? Putin-Trump की Alaska में Secret Deal, यूक्रेन को देनी होगी ये बड़ी क़ुर्बानी
Topics mentioned in this article