महाराष्ट्र: गले में चिकन की बोटी फंसने से महिला की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि चिकन की बोटी उसके गले में फंस जाने से उसका दम घुट गया. हमने फिलहाल, दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पालघर:

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27 वर्षीय महिला की भोजन के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. केलवा थाने की निरीक्षक विजया गोस्वामी ने बताया कि यह घटना 23 मई को हुई. महिला अपने पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में गई थी.

अधिकारी ने बताया कि रात का खाना खाते समय अचानक महिला की सांस फूलने लगी और वह अचेत हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,

थाना निरीक्षक ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि चिकन की बोटी उसके गले में फंस जाने से उसका दम घुट गया. हमने फिलहाल, दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं."

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Goa Murder Case: एक के बाद एक मर्डर! गोवा हत्याकांड में हत्यारे का कबूलनामा! | Dekh Raha Hai India