मेहंदी क्लास से लौट रही 27 साल की महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

शहाना काज़ी नाम की महिला मेहंदी क्लास के बाद घर लौट रही थी और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई के मालाड इलाके में मंगलवार रात एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शहाना काज़ी नाम की महिला मेहंदी क्लास के बाद घर लौट रही थी और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

मलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया, “मृतक महिला की पहचान शहाना काजी के रूप में हुई है, जो रात करीब 10 बजे पैदल पथ से गुजर रही थी, तभी फोर्ड एंडेवर कार ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी शहाना को पास के अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.''

अधिकारी के अनुसार, आरोपी अनूप सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल एसयूवी को भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी का कार्यालय अंधेरी में है और घटना के दिन वह छुट्टी पर था. उन्होंने कहा कि आरोपी कहीं शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहा था, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने उसके खून के नमूने लिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vinay Shankar Tiwari ED Raid: समाजवादी पार्टी के नेता विनय तिवारी के 8 ठिकानों पर ED की रेड