महिला ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या की, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

पंजाब के संगरूर जिले में महिला बलजीत कौर का शव पंखे से लटका हुआ मिला, उसकी चार और ढाई साल की दो बेटियों की लाशें बेड पर पड़ी थीं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संगरूर जिले के गांव सांरो में महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है एक महिला ने अपनी दो बच्चियों समेत आत्महत्या कर ली. महिला के ससुराल वालों पर आरोप है कि वे उसे दो लड़कियां होने पर परेशान करते थे और इसी कारण यह घटना हुई. पुलिस ने सास, ससुर समेत पति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना संगरूर जिले के गांव सांरो में हुई. गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में दो बच्चियां और उनकी मां के शव मिले. महिला बलजीत कौर का शव पंखे से लटका हुआ था. बलजीत कौर की चार और ढाई साल की दो बेटियों की लाशें बेड पर पड़ी थीं. जांच में सामने आया कि बलजीत कौर ने आत्महत्या की है. 

लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि सुसराल वाले बलजीत को इसलिए परेशान करते थे कि उसकी दो लड़कियां हुई थीं. लड़का न होने के कारण उसे ताने मारते थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि उसकी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है. संगरूर के डीएसपी ने बताया के बलजीत के भाई जगदेव सिंह के बयानों पर बलजीत की सास, ससुर व उसके पति पर मामला दर्ज किया गया है. 

बच्चियों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. यह घटना बेहद दुखदायी है. सुसराल वालों पर आरोप लगे हैं और यह जांच का विषय है. अब पुलिस की जांच में आगे क्या सामने आता है, यह देखने वाली बात है.

Advertisement

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं) हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - <a href="tel:+9118602662345">1860-2662-345</a> अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - <a href="tel:+9102225521111">022-25521111</a> (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?
Topics mentioned in this article