दिल्ली के मेट्रो ट्रैक पर भागने लगी महिला, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

वीडियो में तीन सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और विपरीत दिशा में एक मेट्रो ट्रेन पटरी पर खड़ी देखी जा सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पटरी पर दौड़ रही महिला को पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की है.

राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो रेल की पटरी पर एक महिला दौड़ती हुई पाई गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक यात्री ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

वीडियो में तीन सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और विपरीत दिशा में एक मेट्रो ट्रेन पटरी पर खड़ी देखी जा सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पटरी पर दौड़ रही महिला को पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कहा कि बाद में महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Taj Hotel Attack: Irani café पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां हमले में उस रात क्या हुआ था?