हेलीकॉप्टर हादसे के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की अस्थियां गंगा में विसर्जित

विंग कमांडर की पत्नी कामिनी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे
आगरा:

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) की अस्थियां शुक्रवार को गंगा में प्रवाहित कर दी गईं. पारवारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह परिजन सोरों स्थित गंगा घाट पहुंचे जहां विंग कमांडर की पत्नी कामिनी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले थे. तमिलनाडु के कून्नूर में आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 14 लोगों में CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा विंग कमांडर चौहान भी शामिल थे. चौहान का अंतिम संस्कार आगरा में ही सैन्य सम्मान के साथ किया गया था. हादसे के तीन दिन बाद उनका पार्थिव शरीर आगरा लाया गया.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अश्रुपूर्ण विदाई, चॉपर क्रैश में घायल होने के एक हफ्ते बाद हुआ था निधन

11 दिसंबर को पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली से आगरा लाया गया था.इसी दिन ताजगंज के मोक्षधाम पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. बेटी अराध्या, बेटे अभिराज और ममेरे भाई पुष्पेंद्र जादौन ने मुखाग्नि दी थी. विंग कमांडर को नमन करने के लिए राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही अन्य लोगों का भी आना जाना लगा हुआ है.

Advertisement

चॉपर क्रैश में ज़ख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन : भारतीय वायुसेना

बता दें कि 8 दिसंबर को वायुसेना का एक चॉपर 14 लोगों को लेकर जा रहा था. इस चॉपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरि की पहाड़ियों में अचानक ये चॉपर क्रैश हो गया, इसमें उसी दिन 13 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन कैप्टन वरुण काफी हद तक जलने के बावजूद जिंदगी के लिए लड़ते रहे. उनका उस दिन से इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनका निधन हो गया.

Advertisement


ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई, हेलीकॉप्‍टर हादसे के बाद 15 दिसंबर को हुआ था निधन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics