पंजाब के अधिकारों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार, एक बूंद पानी भी बाहर नहीं जाने देंगे: आप

डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि, ‘‘पंजाब की जनता ने जिन विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं को नकार दिया है, वे जानबूझ कर पानी के मुद्दे पर ओछी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अहलूवालिया ने कहा कि हमारे पास न तो कृषि के लिए पर्याप्त पानी है और न ही पीने का साफ पानी है. (File Photo)
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा है कि पंजाब का एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देंगे, चाहे इसके लिए पार्टी को किसी भी तरह की कुर्बानी क्यों न देनी पड़े. आप प्रवक्ता डॉ. सन्नी सिंह अहलूवालिया ने कहा कि पंजाब में जमीन की सिंचाई और पीने योग्य पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति दूसरे राज्यों को पानी देने का सवाल ही नहीं उठता. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. पंजाब और पंजाब के अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी आप सरकार की है और हम इसे बखूबी निभाएंगे.

गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि, ‘‘पंजाब की जनता ने जिन विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं को नकार दिया है, वे जानबूझ कर पानी के मुद्दे पर ओछी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार पानी समेत पंजाब के सभी मुद्दों को प्राथमिकता से पूरा करेगी.'' उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी की भारी कमी से न तो कृषि के लिए पर्याप्त पानी बचा है और भूजल भी पीने योग्य नहीं रहा है. इसलिए पंजाब सरकार नई नीतियों को लागू कर भूजल को बचाने की कोशिश कर रही है. नदियों, नहरों और नालों से दूषित पानी के उपचार और पुन: प्रयोग में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अहलूवालिया ने कहा कि हमारे पास न तो कृषि के लिए पर्याप्त पानी है और न ही पीने का साफ पानी है. ऐसे में दूसरे राज्य को पानी कैसे दे सकते हैं? जो लोग पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार से सवाल कर रहे हैं, उन्हें अपना पक्ष लोगों के सामने रखना चाहिए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने पंजाब के अधिकारों का हनन किया है और जनता के टैक्स के पैसे को लूटा और अपनी तिजोरियां भरी.

Advertisement

डा.सन्नी अहलूवालिया ने पंजाब वासियों से अपील करते हुए कहा कि विरोधी दलों द्वारा पानी के मुद्दे पर फैलाए जा रहे झूठ से सचेत रहना चाहिए,क्योंकि आप की पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान किसी भी कीमत पर पंजाब का पानी बाहर नहीं जाने देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
विश्व आर्थिक मंच : 2022 के वैश्विक नेताओं की सूची में AAP नेता राघव चड्ढा का नाम
पंजाब सरकार ने पूरा किया एक और चुनावी वादा, ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर पुलिसकर्मी को देगी 1 करोड़ रुपये
कुमार विश्वास के बाद अब कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के घर पहुंची पंजाब पुलिस

Advertisement

पंजाब में जीत के बाद AAP का असम पर फोकस, जीएमसी चुनावों में पार्टी की रणनीति पर बोले आप नेता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?
Topics mentioned in this article