'सिख गुरुओं के सपनों को साकार करने के लिए करता रहूंगा काम': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब रोपवे की आधारशिला रखने के लिए मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सिख गुरुओं के सपने को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी. वह अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब रोपवे की आधारशिला रखने के लिए मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया है. यह रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा.

मोदी ने ट्वीट किया, 'जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, प्रमुख आध्यात्मिक हस्तियों सहित सिख समुदाय के सम्मानित सदस्यों ने हेमकुंड साहिब रोपवे पर खुशी व्यक्त की है. मैं उनके विनम्र शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और संगत को विश्वास दिलाता हूं कि हम गुरु साहिबों के सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे.'

Featured Video Of The Day
Punjab News: पंजाब में RTO की 100% Faceless Services पर Arvind Kejriwal ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article