'2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दूंगी': BJP नेता पंकजा मुंडे ने कहा

पंकजा मुंडे ने स्पष्ट किया कि वह परली से फिर से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जहां उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने उन्हें पिछली बार हराया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंकजा मुंडे देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. (फ़ाइल)
(औरंगाबाद) महाराष्ट्र:

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को कहा कि वह कोई पद नहीं मिलने से असंतुष्ट नहीं हैं, और परली से 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर देंगी. भाजपा नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे बीड जिले के सांवरगांव घाट पर अपनी परंपरागत दशहरा रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वह जनसंघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.

पंकजा ने कहा, "संघर्ष हर किसी के जीवन का हिस्सा है. यहां तक ​​कि छत्रपति शिवाजी महाराज को भी संघर्ष करना पड़ा. स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को अपने पूरे राजनीतिक जीवन में संघर्ष करना पड़ा. वह केवल साढ़े चार साल के लिए सरकार में आए."

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनकी पिछली दशहरा रैलियों में भीड़ देखी थी और उनसे इन लोगों के लिए काम करने को कहा था. राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, "लोग सोचते हैं कि उनके नेता को कुछ मिलना चाहिए और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मैं 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद से कोई पद नहीं संभाल रही हूं, लेकिन मैं असंतुष्ट नहीं हूं."

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह परली से फिर से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जहां उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने उन्हें पिछली बार हराया था. उन्होंने कहा, "लेकिन पार्टी संगठन किसी भी व्यक्ति से ऊपर है. मैं किसी से असंतुष्ट नहीं हूं. अगर पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो मैं 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दूंगी."

उन्होंने कहा कि जितना हो सके, उसने खुद को बदल लिया, और अब उन लोगों की बारी थी जो उसे बदलना चाहते थे. पंकजा मुंडे 2014 और 2019 के बीच राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. लेकिन जब भाजपा इस जून में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के साथ गठबंधन में फिर से सत्ता में आई तो वह कैबिनेट में नहीं आईं.

Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति ने 6 घंटे में ही वापस ले लिया मार्शल लॉ का फैसला | NDTV Duniya