राधिका यादव हत्याकांड में पुलिस की जांच अभी भी जारी है
राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. इन सब के बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस फोन को अब जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा है. सूत्रों के अनुसार फोन की जांच के बाद इस हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस फोन के खुलते ही इस हत्याकांड को लेकर पूछे जा रहे कई तरह के सवालों का जवाब भी मिल सकता है. पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके आधार पर इस मामले की जांच आगे बढ़ाने में और मदद मिलेगी.
NDTV से दीपक यादव के दोस्त ने खोले थे कई राज
NDTV ने शुक्रवार को इस मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों को जानने के लिए ग्राउंड पर जाकर आरोपी पिता दीपक यादव और उनके परिवार को जानने वाले कुछ लोगों से बात की थी. इस दौरान एनडीटीवी ने दीपक यादव के करीबी दोस्त से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान दीपक यादव के दोस्त ने बताया था कि दीपक यादव के पास पैसे की कोई कमी नही थी. उसके पास हर महीने लाखों रुपये का किराया आता है. दीपक यादव के पास महंगी-मंहगी गाड़ियां हैं, महंगी पिस्तौल है. उसे कभी पैसे की कोई किल्लत रही ही नहीं. दीपक यादव के दोस्त ने आगे बताया कि दीपक अपनी बेटी राधिका से बहुत प्यार करता था.अगर उसने अपनी बेटी की हत्या की है तो उसके पीछे की वजह टेनिस तो कतई नहीं हो सकता.
कैसे गायब हो गए राधिका के सोशल मीडिया एकाउंट्स
इस हत्याकांड की जांच अब राधिका यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंची है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका की हत्या के बाद से ही उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब हैं. जबकि पहले ये अकाउंट्स काफी एक्टिव थे. राधिका इन अकाउंट्स पर लगातार पोस्ट भी करती थीं. पुलिस को शक है कि इन तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स को जानबूझकर किसी ने इनएक्टिव करवाया है. इन अकाउंट्स को किसने डिलीट करवाया है, इसकी भी अब जांच की जा रही है.