पीएम मोदी आज मथुरा में ब्रज रज उत्सव में लेंगे हिस्सा? यहां देखिए पूरे दिन का कार्यक्रम

गुजरात के सीएम रहते हुए भी नरेंद्र मोदी ने जन्मस्थान पर पूजा अर्चना की है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान से पीएम का काफिला 4:30 पर रेलवे ग्राउंड पहुंचेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी मथुरा पहुचेंगे. इस दौरान पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे. पीएम मोदी शाम 3:45 पर मथुरा पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी का स्वागत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. सबसे पहले 4:00 पीएम मोदी का काफिला श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर पहुंचेगा.

कान्हा के जन्मस्थान पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम होंगे. गुजरात के सीएम रहते हुए भी नरेंद्र मोदी ने जन्मस्थान पर पूजा अर्चना की है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान से पीएम का काफिला 4:30 पर रेलवे ग्राउंड पहुंचेगा. रेलवे ग्राउंड पर चल रहे 14 दिवसीय ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी 4:30 से 7:30 तक ब्रजरज उत्सव में मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे.

इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी. मीराबाई की 525 वी जयंती पर एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा. पीएम मोदी शाम 7:45 पर MI 17 हेलीकॉप्टर से मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और राज्यपाल लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें : लाल डायरी और महादेव सट्टेबाजी ऐप जैसे मामले राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव जीतने के लिए भाजपा की ‘साजिश' : अशोक गहलोत

ये भी पढ़ें : मथुरा में बनने जा रहे बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर में क्या होगा खास? यहां जानिए

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए Akhilesh Yadav, सामने आई तस्वीरें | Bihar
Topics mentioned in this article