''बालासाहेब को दिया वचन निभाएंगे'': अंधेरी ईस्ट के चुनाव में मुंबई के डब्बे वालों का उद्धव ठाकरे को समर्थन

सीपीआई के प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और अंधेरी उपचुनाव में उनकी शिवसेना के उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई के डब्बा वालों ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
मुंबई:

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को आने वाले समय में होने वाले अंधेरी पूर्व के उपचुनाव में कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है. मुंबई के डब्बे वालों (Dabbawalas) ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे को समर्थन दिया. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुंबई डब्बे वाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने कहा कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को भी वचन दिया था कि वे उनके साथ रहेंगे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मिलकर उनका भी साथ देने की बात कही.

बुधवार को भाकपा (CPI) प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और अंधेरी उपचुनाव में उनकी शिवसेना के उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया. भाकपा नेताओं ने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ लड़ाई में एमवीए के साथ खड़े रहेंगे. महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने भी बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

इससे पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले, अमित देशमुख और भाई जगताप ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और आगामी उपचुनाव के लिए उन्हें अपना समर्थन दिया था.

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट को मिला नया नाम और चुनाव चिन्ह

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article