हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को सभी विधायकों के साथ पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले जो भी वादे किए हैं, वो सब पूरे किए जाएंगे. पुरानी पेंशन योजना भी लागू करेंगे. राज्य के पास उन कामों को करने के लिए पर्याप्त कोष हैं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल बनाने में कोई दिक़्कत नहीं आएगी. विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल भी बनेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई असंतोष नहीं है, सब एकजुट हैं.
अटल टनल का नाम बदलने की चर्चा पर हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अफवाह गलत है. हम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम को बदलने नहीं जा रहे हैं, लेकिन जब इस टनल का शिलान्यास हुआ था, तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन थी, उनके नाम की पट्टिका हटा दी गई है, जिसे हम फिर से लगाने जा रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होकर हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देश की एकता और अखंडता के लिए और बढ़ रही नफरत के खिलाफ ये एकजुट होने का समय है. कांग्रेस की विचारधारा का राहुल गांधी प्रतिनिधित्व करते हैं. हिमाचल की जनता ने भी उसी संदेश को लेकर 40 विधायकों को चुना है. हमें देश की एकता और भाईचारे को आगे बढ़ाना है.