राहुल गांधी के माफीनामे के लिए देश में अभियान चलाते रहेंगे : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा- बेबुनियाद और फिजूल की बातचीत राहुल गांधी की फितरत है, एक बार भी उन्होंने यह नहीं कहा कि वे गलत बोले

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी का अहंकार देश से बड़ा नहीं है.
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, छह मार्च से विदेश में थे राहुल गांधी. आप कब तक देश को गुमराह करेंगे. विदेश में राहुल गांधी ने अमेरिका और यूरोप से कहा कि भारत में लोकतंत्र की गिरावट पर हस्ताक्षेप करना चाहिए. राहुल गांधी की आदत हो गई है कि विदेश जाएंगे तो भारत की भावनाओं का अपमान करेंगे. आज भारत के लोकतंत्र को अपमानित किसी ने किया है तो वह राहुल गांधी हैं.  

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेद व्यक्त नहीं किया. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के माफीनामे के लिए देश में अभियान चलाते रहेंगे. राहुल गांधी आप कैसे वायनाड से एमपी बने, लोकतंत्र ने जिताया. हिमाचल में कैसे जीते, लोकतंत्र ने जिताया. हार जाएंगे तो विदेश में विलाप करेंगे. भारत की लोकप्रियता और मोदी के काम की सराहना दुनिया कर रही है.

प्रसाद ने कहा कि, बेबुनियाद और फिजूल की बातचीत उनकी फितरत है. एक बार भी उन्होंने नहीं कहा कि वे गलत बोले. राहुल के अहंकार से हम लोग परिचित हैं, लेकिन आप का अहंकार देश से बड़ा नहीं है. राहुल को चीन से बहुत प्यार है. चीन से क्या याराना है? इंग्लैंड में आपने कहा कि चीन की विदेश नीति में सदभावना है. चीन की आक्रमक नीति के कारण सभी चिंतित हैं लेकिन राहुल उनकी कूटनीति को सदभावना बताते हैं.

उन्होंने कहा कि, राहुल के अहंकार से देश दुखी है. बीजेपी और मोदी की आलोचना कर सकते हैं लेकिन भारत के जनमत पर कैसे सवाल उठा लिए. आज हमें लगा कि राहुल अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे, लेकिन वही ढाक के तीन पात.

सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती : राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने बयान को लेकर हो रहे विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद के कारण सदन में उनके संबोधन के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इस संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि संसद में बोलना मेरा अधिकार है. उम्मीद है, कल बोलने देंगे. 

राहुल गांधी ने कहा, "हमारी सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती. कई बार मैं संसद में बोलने को खड़ा हुआ तो मेरा माइक बंद कर दिया गया. यह वह भारत नहीं है जिसके हम सब आदी हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: CM Rekha Gupta पर हमला की वजह क्या है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article