पति की आंखों में डाला मिर्ची पाउडर फिर पैरों से दबाया गला... सोनम-मुस्‍कान की तरह बेरहम निकली सुमंगला

पुलिस ने बताया कि सुमंगला ने हत्या से पहले अपने पति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका था. हत्या के बाद शव को एक बोरी में भरकर करीब 30 किलोमीटर दूर फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों ने शव को एक खेत में स्थित कुएं में फेंक दिया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की.
  • हत्या का मामला तुमकुरु जिले के कडाशेट्टीहल्ली गांव का है.
  • पीड़ित शंकरमूर्ति 50 वर्ष के थे और अकेले एक फार्महाउस में रहते थे.
  • पत्नी सुमंगला का नागराजू नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कर्नाटक से विश्वासघात और हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और फिर अपराध को छुपाने के लिए उसके शव को करीब 30 किलोमीटर दूर फेंक दिया. ये वारदात तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुक के कडाशेट्टीहल्ली गांव की है. जानकारी के अनुसार 50 साल पीड़ित शंकरमूर्ति एक फार्महाउस में अकेले रहते थे. जबकि उनकी पत्नी सुमंगला टिपटूर में कल्पतरु गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने का काम करती थी.

सुमंगला कथित तौर पर करदालुसांते गांव के निवासी नागराजू के साथ अवैध संबंध में थी. सुमंगला ने शंकरमूर्ति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुमंगला ने कथित तौर पर अपने पति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, उसे डंडे से पीटा और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर उसे बेरहमी से मार डाला. हत्या के बाद शव को एक बोरी में भरकर करीब 30 किलोमीटर दूर ले गए. इसके बाद शव को एक खेत में स्थित कुएं में फेंक दिया.

इस तरह पकड़े गए आरोपी

नॉनविनाकेरे पुलिस थाने में शंकरमूर्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो  शंकरमूर्ति के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के निशान और संघर्ष के निशान मिले, जिससे संदेह पैदा हुआ. सुमंगला से पूछताछ की गई साथ-साथ उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला गया. जिससे की पुलिस को हत्या की साजिश का पता चला. आखिरकार उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. नॉनविनाकेरे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News