18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज पहला दिन था. राष्ट्रगान के बाद पिछले सदन के दिवंगत सदस्यों को नए सदन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.इसके बाद अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई. काफी समय बाद संसद पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी और पार्टी की सांसद डिंपल यादव के साथ पहुंचे.
अखिलेश यादव शपथ लेने के बाद अपनी सीट पर बैठे हुए पार्टी के सांसदों से बात कर रहे थे, तभी शपथ लेने के लिए जा रहे बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को हराकर संसद पहुंचने वाले सांसद राजा राम सिंह अचानक सदन में सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े. राजा राम सिंह को लड़खड़ाते देख समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव संभालने के लिए अचानक अपनी सीट से दौड़ पड़े.
हालांकि, तब तक राजा राम सिंह खड़े हो गए. अखिलेश यादव ने उनका हाल पूछा और फिर बैठ गए. शपथ लेने के बाद जब राजा राम सिंह वापस अखिलेश यादव की ओर से गुजरे तो उन्होंने नमस्कार किया और अखिलेश यादव ने भी उन्हें पूरे सम्मान के साथ जवाब दिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अखिलेश यादव की फिटनेस और सरलता की तारीफ कर रहे हैं, इसी के साथ लोग अलग-अलग इस घटना का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा में देशभर से पति-पत्नी की एकमात्र जोड़ी अखिलेश और डिंपल यादव की है. सदन में अखिलेश यादव जहां सबसे पहली पंक्ति में बैठे थे, वहीं डिंपल यादव दूसरी कतार में ठीक उनके पीछे बैठी थीं. आज ऐसी कई खूबसूरत तस्वीरें भी आईं, जिसमें दोनों साथ में दिख रहे हैं.