Exclusive : पहले राज ठाकरे से गठबंधन क्यों नहीं चाहती थी BJP, अब क्या बदला? देवेंद्र फडणवीस ने बताई वजह

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि भाजपा क्षेत्रीय अस्मिता को मानती है. महाराष्ट्र में रहेंगे तो मराठी आदमी की बात करनी ही होगी. भाजपा नेता के इस बयान के बाद मनसे के साथ गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

देश में चुनाव का माहौल है. ऐसे में सभी पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ शिवसेना और राकांपा है. ऐसे में राज ठाकरे की पार्टी की भी जुड़ने की सुगबुगाहट है. गठबंधन को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनडीटीवी को बताया कि अभी गठबंधन की कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि भाजपा क्षेत्रीय अस्मिता को मानती है. महाराष्ट्र में रहेंगे तो मराठी आदमी की बात करनी ही होगी. भाजपा नेता के इस बयान के बाद मनसे के साथ गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. 

NDTV के साथ ख़ास बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता ज़रूरी है.  महाराष्ट्र में रहेंगे तो मराठी आदमी की बात तो करनी होगी. उन्होंने राज ठाकरे के बारे में कहा कि अगर उन्होंने (राज ठाकरे)  मराठी में बात की तो और करनी चाहिए, उन्होंने अपने विचारों को बहुत व्यापक भी बनाया.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज ठाकरे अब हिंदुत्व की बात भी करते हैं. हिंदुत्व एक ऐसी बात है जो हमें आपस में जोड़ सकता है.

Advertisement

एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन नहीं हो सकता था, मगर आज मैं इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल बातचीत नहीं हुई है. अभी हम तीन पार्टियां हैं, अब और लोगों का साथ लाना एक टास्क है.

Advertisement