अजीत डोभाल ने इजरायल की क्यों की तारीफ? भारत को लेकर भी किया बड़ा ऐलान  

NSA Ajit Doval : अजीत डोभाल की कही बातें अक्सर सही साबित होती हैं. "घर में घुसकर मारने" की उनकी रणनीति का वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजीत डोभाल के भारत पर ऐलान से देश के दुश्मनों में जरूर खौफ भर जाएगा.
नई दिल्ली:

NSA Ajit Doval : जासूसों की दुनिया में अजीत डोभाल का नाम बड़ी ही इज्जत से लिया जाता है. 2014 के बाद से दुनिया भर के सैन्य दिग्गज और नेता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी उनके काम का लोहा मानने लगे. यही कारण है कि उनकी बात को भारत के दुश्मन भी उतने ही ध्यान से सुनते हैं, जितने दोस्त. हाल ही में एक कार्यक्रम में अजीत डोवाल ने इजरायल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही भारत को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया.

इजरायल पर यह कहा
अजीत डोभाल ने कहा, "इजरायल पर ईरान से हाल ही में मिसाइल अटैक हुआ. 1500 मिसाइलों में 99 प्रतिशत को इजरायल ने बर्बाद कर दिया..2-3 ने ही टारगेट हिट किया...यही तकनीक की ताकत है. इजरायल ने अपने बचाव के लिए एयरक्राफ्ट, रडार सिस्टम, एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टेम आदि बनाए हैं. उन्होंने अपने तकनीक को लेकर ठोस प्लान किया है. यही कारण है कि इतने बड़े हमलों से भी वह निपट लेते हैं."   

"सैन्य शक्ति बनेगा भारत"
इसके बाद अजीत डोभाल ने भारत को लेकर बड़ा ऐलान किया. बीएसएफ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''आज भारत बदल रहा है, हम बदलते समय में जी रहे हैं. अगले 10 वर्षों में हमारा देश न केवल दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा, बल्कि दुनिया के सबसे उन्नत देशों और सैन्य शक्ति में भी शामिल होगा. हमारा देश आत्मनिर्भर होगा. अब तक हथियारों और उपकरणों का आयातक भारत, अब इसका प्रमुख निर्यातक बन गया है.”

"आधा काम..." 
एनएसए ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारी सीमाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. इसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री हर दीवाली सुदूर सीमा पर बीएसएफ, आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ मनाते हैं. डोभाल ने सीमा से सटे 12 हजार गांवों के सर्वेक्षण के लिए भी प्रधानमंत्री को श्रेय दिया और कहा कि अगर सत्ता में बैठे बड़े नेता सीमाओं की गंभीरता और महत्व को समझते हैं, तो आधा काम अपने आप हो जाता है.

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?