आखिर राजस्थान में तीन बहनों ने कुएं में कूदकर खुद को खत्म क्यों किया, दो थीं गर्भवती

एक किसान के रूप में मामूली आय अर्जित करने वाले सरदार ने कहा कि मैं छह लड़कियों का पिता हूं, मैं कितना दे सकता हूं, हर चीज की एक सीमा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तीन बहनों ने क्यों लगाया मौत को गले...

राजस्थान (Rajasthan) में तीन बहने और उनके बच्चे कुएं में मृत पाए गए थे. बताया जा रहा है कि मौत से पहले इन्होंने एक मैसेज छोड़कर इसके लिए परिवार को दोषी ठहराया था. कालू, कमलेश और ममता मीणा दहेज को लेकर घर में हो रहे शोषण की पीड़ित थी. वही दहेज जिसका अक्सर भारतीय माता-पिता अपनी बेटियों की शादी के लिए भुगतान करते हैं. तीनों के शोक संतप्त रिश्तेदारों के मुताबिक-बहनों ने एक ही घर से भाइयों की शादी की थी और एक ही छत के नीचे रहती थीं, लेकिन अपने पति और ससुराल वालों की लगातार हिंसा झेलती थीं.

पीड़िताओं का कहना है कि उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया गया, जब उनके पिता ससुराल वालों की मांग को पूरा करने में असफल रहे. तीनों बहनें पिछले महीने जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित अपने ससुराल वाले घर के पास कालू के चार साल के बेटे और एक नवजात बच्चे के साथ मृत पाई गई थीं.कमलेश और ममता दोनों गर्भवती थीं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने धांधली के संदेह में एलडीसी भर्ती प्रक्रिया की रद्द

जब तीनों बहनों का पता नहीं चला तो उनकी ही एक बहन ने व्हाट्सऐप पर उनका मैसेज पढ़ा- हम मरना नहीं चाहते, लेकिन मौत  उनके शोषण से बेहतर है. हमारी मौत का कारण हमारे ससुराल वाले हैं. हम एक साथ मर रहे हैं, क्योंकि यह हर दिन मरने से बेहतर है. जयपुर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि अधिकारी फिलहाल मौतों को आत्महत्या मानकर जांच कर रहे हैं. बेटियों की मौत से दुखी पिता सरदार मीणा ने कहा कि उनकी बेटियों के लिए जीवन एक नरक था. पतियों ने उनकी शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया और अधिक पैसे के लिए उन्हें लगातार परेशान किया.

Advertisement

पिता ने बताया कि हमने उन्हें पहले ही बहुत-सी चीजें दी थीं, जिसमें टेलीविजन सेट और रेफ्रिजरेटर भी शामिल है. आप उनके घर में देख सकते हैं. एक किसान के रूप में मामूली आय अर्जित करने वाले सरदार ने कहा कि मैं छह लड़कियों का पिता हूं, मैं कितना दे सकता हूं, हर चीज की एक सीमा है. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और पति-पत्नी के दुर्व्यवहार के आरोप में तीन पतियों, उनकी मां और एक भाभी को गिरफ्तार किया है. पुरुषों के परिवार से संपर्क करने की एएफपी की कोशिशें नाकाम रहीं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article