"जिनका बेटा तिरंगा थामने से मना कर देता है, और जिनके साहब..", कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस और बीजेपी के बीच राहुल गांधी के कपड़े को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. अब इस मुद्दे पर अन्य विपक्षी दलों ने भी पलटवार शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने अब पलटवार किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमित शाह और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए शनिवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जो लोग चीन के कपड़े से झंडा बनाते हैं; जिनका बेटा तिरंगा थामने से मना कर देता है; जिनके साहब इटली का चश्मा पहनते हैं; वो किस मुँह से दूसरों के कपड़ों पर टिप्पणी करते हैं ? कांग्रेस और बीजेपी के बीच राहुल गांधी के कपड़े को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता सह सांसद राहुल गांधी द्वारा ब्रिटिश ब्रांड बरबरी की 41 हजार से अधिक की टी-शर्ट पहने पर विवाद जारी है. बीजेपी लगातार कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने भी इसी तरह कुछ साल पहले पीएम मोदी पर लाखों का सूट पहनने का आरोप लगाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार को 'सूट-बूट वाली सरकार' बताया था.     

Advertisement

हालांकि, अब पूरे मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए बीजेपी को हद में रहने की हिदायत दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को सलाह है कि वो विपक्ष के निजी कपड़ों और सामानों पर टिप्पणी न करें. याद रखें कि अगर हम घड़ी, कलम, जूते, अंगूठियां और कपड़ों पर टिप्पणी करना शुरू कर देंगे तो आपको उस दिन पर पछतावा होगा, जब आपने ये खेल शुरू किया है. "

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा की, जिसमें राहुल ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उसका विवरण था. उसके अनुसार टी-शर्ट 41 हजार से अधिक की बरबरी ब्रांड की थी. तस्वीर साझा करते हुए पार्टी ने लिखा था, "भारत देखो".

Advertisement
Topics mentioned in this article