उत्तराखंड में सीएम को लेकर सस्पेंस कायम, बीजेपी मुख्यालय में बैठक कर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी कुछ नहीं बोले

Pushkar Singh Dhami: बैठक खत्म होने के बाद पुष्कर धामी बीजेपी मुख्यालय से निकल गए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बैठक को लेकर कुछ नहीं कहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुष्कर धामी के खटीमा सीट से चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड के अगले CM को लेकर सस्पेंस बना है.
नई दिल्ली:

Pushkar Singh Dhami: बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक खत्म होने के बाद पुष्कर धामी बीजेपी मुख्यालय से निकल गए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बैठक को लेकर कुछ नहीं कहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई है. लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार चुके हैं. खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 

इससे पहले बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'बीजेपी आज उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में अहम बैठक करेगी. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में शामिल होंगे.

बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. ये पहला मौका है, जब इस राज्य में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. 

Advertisement

VIDEO: होली के बाद बीजेपी की नई सरकार का होगा गठन, चार राज्‍यों में बननी है सरकार 


Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब
Topics mentioned in this article