कौन थे ज्योतिबा फुले, जिनका जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले से किया, किसके खिलाफ वो जीवन भर लड़ते रहे

भारत में महिलाओं के लिए पहला स्कूल समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र के पुणे में खोला था. पीएम मोदी ने लाल किले से बताया कि महात्मा फुले की 200वीं जयंती के समारोह आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश इस साल हम महात्मा ज्योतिबा फुले की 200वीं जयंती के समारोह शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले के सिद्धांत हमारे लिए प्रेरणा है, पिछड़े को प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि इससे हम परिवर्तन की ऊंचाइयां हासिल करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों को प्राथमिकता को हकीकत में लाकर धरती पर उतारना चाहते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि ज्योतिबा फुले कौन थे और उनका संघर्ष किस लिए था.

ज्योतिबा फुले के विचार तब तक प्रासंगिक रहेंगे जब तक इस पृथ्वी पर भेदभाव और शोषण जारी रहेगा. ज्योतिबा फुले यदि आज जिंदा होते तो 198 साल के होते. हालांकि मनुष्य का जीवन इतना लंबा नहीं हो सकता है, लेकिन उसके विचार अनंत काल तक जीवित रह सकते हैं. ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन गैर-बराबरी के खिलाफ लड़ाई में गुजार दिया.उन्होंने एक समतामूलक समाज का सपना देखा था.ज्योतिबा फुले का पूरा नाम ज्योतिबा गोविंदराव फुले था.

लड़कियों के लिए पहला स्कूल 

सामाजिक दबाव की वजह से ज्योतिबा फुले अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. लेकिन वह शिक्षा के महत्व को बखूबी जानते थे. फुले के अनुसार दलितों और महिलाओं के पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह उनमें शिक्षा की कमी थी. वो कहते थे कि शिक्षा स्त्री और पुरुष की प्राथमिक जरूरत है.

तमाम तरह के सामाजिक विरोधों की परवाह न करते हुए ज्योतिबा फुले ने 1848 में महाराष्ट्र के पुणे के भिड़ेवाड़ा में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला. लड़कियों को पढ़ाने के लिए जब उन्हें कोई अच्छी शिक्षिका नहीं मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को पढ़ा-लिखाकर इस लायक बनाया. ज्योतिबा ने कहा था, यदि आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं, तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं लेकिन यदि आप एक महिला को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरे परिवार को शिक्षित करते हैं.

जाति-प्रथा के खिलाफ छेड़ी लड़ाई 

ज्योतिबा फुले माली जाति के थे. उनके पिता फूलों का व्यापार करते थे. वर्ण-व्यवस्था में माली जाति शूद्र की श्रेणी में आती है. इस वजह से ज्योतिबा फुले का खूब तिरस्कार हुआ. उनको अपने ब्राह्मण मित्र की शादी में से जाति के वजह से निकाल दिया गया. इस घटना के वजह से ज्योतिबा फुले ने जाति प्रथा और भेदभाव को खत्म करने की ठानी. उनका मानना था कि भारत में राष्ट्रीयता की भावना का विकास तब तक नहीं होगा, जब तक खान-पान और वैवाहिक संबंधों पर जातीय बंधन बने रहेंगे. उन्होंने इसलिए 24 सितंबर 1873 को महाराष्ट्र के पुणे में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य जाति प्रथा और भेदभाव को दूर करना था. 

हर कदम पर हुआ ज्योतिबा का विरोध

ज्योतिबा फुले ने लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूल खोलकर और जाति प्रथा को चुनौती देकर एक बहुत बड़े समाज में असंतोष भर दिया था. उन पर कई बार जानलेवा हमला हुआ. उनकी जान लेने की कोशिश उस समय के तथाकथित उच्च जाति के लोगों ने की थी. लेकिन ज्योतिबा हर बार बच निकले. लोगों ने उनके पिता को डरा-धमकाकर उनको घर से निकलवा दिया. जब सावित्रीबाई पढ़ाने जाती थीं तब उन पर लोग गोबर भरी बाल्टियां फेंकते थे. इतनी प्रताड़ना और विरोध झेलकर भी ज्योतिबा झुके नहीं. 

Advertisement

डॉक्टर आंबेडकर मानते थे गुरु

भीमराव आंबेडकर ने अपने तीन गुरुओं में ज्योतिबा फुले को भी शामिल किया था.वो गौतम बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले को अपना गुरु मानते थे. अंबेडकर ने कहा था,''मैं गौतम बुद्ध, कबीर और महात्मा फुले का भक्त हूं और ज्ञान, आत्म-सम्मान और चरित्र का पूजक हूं." आंबेडकर ने अपनी किताब 'शूद्र कौन थे' को ज्योतिबा फुले को समर्पित किया था. 

( निहाल मिश्रा का यह लेख मूल रूप से इस साल 11 अप्रैल को प्रकाशित हुआ था.)

अस्वीकरण: इस लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इससे एनडीटीवी का सहमत या असहमत होना जरूरी नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नौजवानों ने लिए कर दिया बड़ा एलान Independence Day | Red Fort
Topics mentioned in this article