वुहान गए WHO दल ने कहा, दिसंबर 2019 से पहले यहां कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं : न्यूज एजेंसी AFP

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की टीम ने हाल ही में वुहान शहर और वहां की लैब का दौरा किया था
वुहान (चीन):

चीन के वुहान (Wuhan) शहर का दौरा करने वाले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के दल ने कहा है कि दिसंबर 2019 से पहले इस शहर में कोविड-19 वायरस (COVID-19 virus) के कोई संकेत नहीं थे. डब्‍ल्‍यूएचओ और चीनी विशेषज्ञों के दल ने मंगलवार को यह बात कही. चीनी टीम के प्रमुख लियांग वेनिआन ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस  में कहा, 'दिसंबर 2019 के पहले यहां के लोगों में Sars-Cov-2 के फैलने के कोई संकेत नहीं हैं.' उन्‍होंने कहा कि इस बात के पर्याप्‍त साक्ष्‍य नहीं मिले कि इस अवधि से पहले भी यह वायरस शहर में फैला था.WHO के दल ने हाल ही में वुहान शहर का दौरा किया था. इस माह की शुरुआत में टीम, वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) भी पहुंची थी.

गौरतलब है क‍ि वुहान की इस को ही कोरोना महामारी का स्रोत बताया जा गया था. इस लैब के वैज्ञानिक दुनिया की कई खतरनाक बीमारियों पर रिसर्च कर चुके हैं जिसमें कोविड-19 की तरह बेट कोरोना वायरस स्‍ट्रेन शामिल है. ऐसी अटकलें लगाई गई थी कि वायरस दुर्घटनावश वुहान के इसी लैब से लीक हुआ लेकिन इस थ्‍योरी की पुष्टि के लिए कोई पुख्‍ता सबूत नहीं हैं.

कोरोना की गति पर 'ब्रेक', पिछले 24 घंटों में भारत के 17 राज्‍यों/यूटी में इससे नहीं हुई कोई मौत

Advertisement

WHO के दल के प्रमुख पीटर बेन एम्‍बरेक ने वुहान लैब (Wuhan lab) के दौरे के एक दिन बाद इंटरव्‍यू में बताया कि दौरे में हमारी कोरोना महामारी के स्रोत के साथ ही चीन के एक शहर के लैब से वायरस के लीक होने संबंधी ''दावों'' के बारे में चीनी वैज्ञानिकों से विस्‍तार से बात हुई है.

Advertisement

चीन ने वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में कयास लगाने वालों को दी चेतावनी

उन्‍होंने बताया कि बातचीत में वैश्विक मीडिया की ओर से अपनी रिपोर्ट में किए गए दावों पर भी चर्चा हुई. हालांकि उन्‍हें इस बारे में कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिली. एम्‍बरेक ने बताया कि इनमें से कुछ ने इसे तर्कहीन बताया और इस बात पर जोर दिया कि जांचकर्ताओं को इस तरह के ''आधारहीन'' दावों की तफ्तीश में अपना समय बरबाद नहीं करना चाहिए. यूएन हेल्‍थ एजेंसी से जुड़े वैज्ञानिक ने वुहान से टेलीफोन पर बताया, 'बातचीत खुलकर हुई.' चीन के वुहान शहर में ही दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था.

Advertisement

हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है दिल्ली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article