इस्तीफा देने वालीं पंजाब विधायक अनमोल गगन मान कौन हैं? 5 मिनट में MSP के बयान से आई थी सुर्खियों में

अनमोल गगन मान ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर ‘आप’ सत्ता में आती है तो सरकार हर फसल पर ‘‘पांच मिनट के अंदर’’ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देगी. विपक्षी नेता उनके इस वीडियो इस्तेमाल ‘आप’ पर निशाना साधने के लिए करते हैं क्योंकि वह अपना वादा पूरा करने में विफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनमोल मान जुलाई 2022 में भगवंत मान सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनी थीं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आप की नेता अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
  • मान ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को हराया था.
  • सितंबर 2024 में मान सहित चार मंत्रियों को भगवंत मान सरकार ने अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया है.  गायिका से नेता बनीं मान ने राजनीति छोड़ने का फैसला भी किया है. 35 साल की अनमोल गगन मान खरड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं. ‘आप' के सूत्रों ने दावा किया कि मान ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन ‘आप' ने उन्हें उनके फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मनाने की कोशिश की थी.

मानसा जिले की रहने वालीं मान जुलाई 2020 में ‘आप' में शामिल हुई थीं. अनमोल गगन मान पंजाब में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रंजीत सिंह गिल को 37,885 मतों के अंतर से हराया था. गिल ने खरड़ सीट से दो बार चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था.

मंत्रिमंडल में मिली थी जगह

मान जुलाई 2022 में भगवंत मान सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनी थीं. वह उन पांच विधायकों में शामिल थीं. जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. वह उस समय मान सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री बनने वाली दूसरी महिला थीं. उन्हें ‘आप' सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया था. भगवंत मान सरकार ने सितंबर 2024 में मान सहित चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया था.

Advertisement

12वीं कक्षा तक की पढ़ाई

मान द्वारा 2022 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार वह सिर्फ 12वीं कक्षा तक पढ़़ी हैं. मान ने राजनीति में कदम रखने से पहले पंजाबी संगीत जगत में अपना नाम बनाया था. उन्होंने ‘सूट', ‘घेंट पर्पस', ‘शेरनी', ‘जमंतन', ‘गोल्डन गर्ल', ‘रॉयल जट्टी', ‘रेड फुलकारी' और ‘वेली' जैसे कई गाने गाए हैं. मान बाद में ‘आप' की युवा शाखा की सह-अध्यक्ष बनी थीं. वह पार्टी के विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हुई थीं तथा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी.

Advertisement

एमएसपी पर दिए बयान से आईं थी सुर्खियों में

अनमोल गगन मान ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर ‘आप' सत्ता में आती है तो सरकार हर फसल पर ‘‘पांच मिनट के अंदर'' न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देगी. विपक्षी नेता उनके इस वीडियो इस्तेमाल ‘आप' पर निशाना साधने के लिए करते हैं क्योंकि वह अपना वादा पूरा करने में विफल रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
All Party Meet: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष रहा हमलावर, बिहार में SIR पर उठाए सवाल