अमेरिका में शशि थरूर से सवाल पूछकर सुर्खियों में आने वाले ईशान कौन हैं, जानिए

ईशान थरूर एक जर्नलिस्‍ट हैं. वह वाशिंगटन पोस्ट न्‍यूज पेपर के विदेश डेस्क पर एक कॉलमनिस्ट हैं. ईशान को साल 2021 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डिप्लोमेसी द्वारा आर्थर रॉस मीडिया अवार्ड इन कमेंट्री मिल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जर्नलिस्ट ईशान थरूर
नई दिल्‍ली:

Who is Ishaan Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक ऐसे वक्‍ता हैं, जिनका लोहा विपक्षी दल भी मानते हैं. अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अपनी बात रखने में भी शशि थरूर माहिर हैं. इसीलिए मोदी सरकार ने जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में भारत की बात रखने के लिए डेलिगेशन चुना और उसमें शशि थरूर का नाम शामिल किया, तो किसी को हैरानी नहीं हुई. लेकिन जब अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान एक रिपोर्टर ने शशि थरूर से पूछा- पहलगाम हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के बारे में कोई सुबूत है, क्योंकि पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है? तो वह हैरान रह गए... फिर उनके चेहरे पर भीनी से मुस्‍कान आई और उन्‍होंने बड़े सख्‍त शब्‍दों में कहा- पुख्ता सुबूत के बिना भारत ऑपरेशन सिंदूर नहीं चलाता. दरअसल, ये रिपोर्टर कोई और नहीं बल्कि, शशि थरूर के बेटे ईशान थरूर थे.

ईशान थरूर जब सवाल पूछने के लिए खड़े हुए, तो शशि थरूर मुस्‍कुराए और कहा- ये मेरा बेटा है. फिर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. ईशान जब सवाल पूछ रहे थे, तो उन्‍होंने बेटे को माइक ऊंचा रखने का भी इशारा किया. इस दौरान ईशान की तो पीठ ही नहीं आ रही थी, लेकिन शशि थरूर के चेहरे पर गर्व साफ दिखाई दे रहा था. 

जर्नलिस्ट ईशान थरूर

शशि थरूर के बेटे ईशान थरूर एक जर्नलिस्‍ट हैं. वह वाशिंगटन पोस्ट न्‍यूज पेपर के विदेश डेस्क पर एक कॉलमनिस्ट हैं. ईशान को साल 2021 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डिप्लोमेसी द्वारा आर्थर रॉस मीडिया अवार्ड इन कमेंट्री मिल चुका है. ईशान टाइम मैगजीन में एक सीनियर एडिटर और संवाददाता रह चुके हैं. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में डिजिटल मामलों और वैश्विक युग पर सेमिनार में भी बतौर वक्‍ता भी वह जाते रहते हैं.

बता दें कि शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को वाशिंगटन में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर', भारत द्वारा सामना किए जा रहे आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की. बातचीत में आतंकवाद विरोधी क्षेत्र में सहयोग सहित भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर फोकस किया गया.' 

शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद, शिवसेना के मिलिंद मुरली देवड़ा, भाजपा के भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या, तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी के जी.एम. हरीश बालयोगी शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
'बलि का बकरा बनाया गया…' Arrest से पहले NDTV से क्या बोले थे Sonam Wangchuck? | Leh Ladakh Violence