उत्तराखंड के 13वें DGP बने IPS दीपम सेठ, उनके बारे में डिटेल में जानिए

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे. उसके बाद वह एसएसबी मैं एडीजी के पद पर तैनात रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तराखंड के डीजीपी बने IPS दीपम सेठ.
देहरादून:

उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया मिल गया है. 1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ (Uttarakhand New DGP Deepam Seth) राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. दीपम सेठ के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है.  इससे पहले दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे. वह आईटीबीपी के पद पर तैनाथ थे. इससे पहले उन्होंने SSB में प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम किया. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे. उसके बाद वह एसएसबी मैं एडीजी के पद पर तैनात रहे.

कौन हैं दीपम सेठ?

  • दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं
  • 2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे
  • प्रतिनियुक्ति पूरी हुए बिना उनको वापस बुलाया गया
  • वर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं
  • दीपम सेठ ने उत्तराखंड के कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार की जगह ली
  • पहले यूपी, उत्तराखंड में अहम भूमिकाओं में काम कर चुके हैं

इन पदों पर भी रहे दीपम सेठ

दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट फ पुलिस के तौरपर सेवाएं दे चुके हैं. वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. 

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाए गए

वह उत्तराखंड के गठन के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर एडिशनल सेक्रट्री होम, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के महानिरीक्षक और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम पदों पर काम कर चुके हैं. दीपम सेठ केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर थे. गह विभाग ने उनको समय से पहले वापस बुलाने के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखी थी. केंद्ने भी उनको रिलीज कर दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: West Bengal Ram Navmi Violence | Kolkata | Rahul Gandhi Bihar Padyatra | Waqf Bill
Topics mentioned in this article