कौन हैं BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह? जिन पर पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह पर खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाया है. बृज भूषण सिंह पहले भी अपने कई बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह पर खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाया है. बृज भूषण सिंह पहले भी अपने कई बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. पिछले लगभग 1 दशक से बृज भूषण सिंह रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. लेकिन अब बृज भूषण सिंह पर तानाशाही रवैये समेत यौन शोषण तक के आरोप लगे हैं. सरकार ने इन आरोपों पर रेसलिंग फेडरेशन से जवाब मांगा है लेकिन बृज भूषण सिंह इन आरोपों को नकार रहे हैं और विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही है.

पूरे घटनाक्रम पर सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा है कि अगर उनके ऊपर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो हर तरह की सजा के लिए तैयार हैं. पहले भी बृज भूषण सिंह कई बार विवादों में रहे हैं..उनकी दबंग छवि और बेबाक बयान के चलते वो कई बार अपनी ही सरकार की किरकिरी करा चुके हैं.

दो साल पहले भरे मंच पर उन्होंने एक खिलाड़ी को थप्पड़ मार दिया था. साथ ही उन्होंने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का भी विरोध किया था. पिछले साल अपनी ही योगी सरकार को ये कहकर उन्होंने कठघरे में खड़ा कर दिया था कि बोलूंगा तो बागी कहलाऊंगा. यही नहीं बाबा रामदेव पर हालिया के उनके बयान से खासा राजनीतिक बवंडर उठा था. राजनीतिक तौर पर बृज भूषण सिंह उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और फैजाबाद जैसे शहरों में इनका खासा राजनीतिक रसूख रहा है. यही वजह है कि सरकार इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

बृज भूषण सिंह खुद एक पहलवान रह चुके हैं और अपने दांव से राजनीतिक विपक्षियों को पटखनी देते आए हैं. लेकिन इस बार मुकाबला सियासी दंगल का नहीं है यही वजह है कि सब अपनी-अपनी चाल चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article