दिल्ली के मेयर बने बीजेपी के राजा इकबाल, कांग्रेस उम्मीदवार को मिले सिर्फ 8 वोट

BJP Sardar Raja Iqbal Delhi New Mayor: अकाली राजनीति से आए राजा इकबाल सिंह का बीजेपी में तेजी से उदय हुआ है. उनके ससुर जीटीबी नगर से पार्षद रह चुके हैं. वहीं उनके साले अभी भी अकाली राजनीति में सक्रिय हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi New Mayor: राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नये मेयर बन गए हैं.

BJP Sardar Raja Iqbal Delhi New Mayor: दिल्ली में बीजेपी का अब मेयर भी बन गया. बीजेपी के राजा इकबाल दिल्ली के नये मेयर बने हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़े कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मिले सिर्फ 8 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव से दूरी बना ली थी. बीजेपी के राजा इक़बाल को 133 वोट मिले. 

दिल्ली नगर निगम में ज्यादातर समय बीजेपी का ही कब्जा रहा है. हालांकि,  फरवरी 2023 से नवंबर 2024 तक आम आदमी पार्टी की शेली ओबेरॉय मेयर पद पर रहीं. 

कौन हैं राजा इकबाल सिंह

अकाली राजनीति से आए राजा इकबाल सिंह का बीजेपी में तेजी से उदय हुआ है. उनके ससुर जीटीबी नगर से पार्षद रह चुके हैं. वहीं उनके साले अभी भी अकाली राजनीति में सक्रिय हैं. राजा इकबाल सिंह भी जीटीबी नगर से पार्षद रह चुके हैं. वो सितंबर 2020 तक निगम के सिविल लाइंस जोन के प्रमुख भी रहे. उसी महीने में शिरोमणी अकाली दल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कृषि कानूनों के विरोध में समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद अकाली दल ने राजा इकबाल सिंह से उन पदों से इस्तीफा देने को कहा था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसके नौ महीने बाद बीजेपी ने उन्हें उत्तर दिल्ली नगर निगम का मेयर बना दिया. यह वही दौर था, जब दिल्ली में अकाली राजनीति कमजोर हो रही थी और अकाली नेता एक-एक कर बीजेपी में शामिल हो रहे थे. राजा इकबाल सिंह भी उसी समय बीजेपी के हो गए.

दिल्ली दंगे के समय थे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर 

16 अप्रैल 2020 को हनुमान जयंती के दिन हिंदु-मुस्लिम दंगा भड़क गया था. पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से पांच आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी ने एक पत्र लिखकर आरोपियों के अवैध निर्माण की जानकारी उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दी थी. उस समय उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ही थे. निगम के अधिकारियों ने 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. इनमें से अधिकांश निर्माण मुस्लिमों के थे. राजा इकबाल सिंह की गिनती बीजेपी के उन नेताओं में होती है, जो बोलने में मितव्ययिता बरतते हैं.

Advertisement

दिल्ली में मेयर का चुनाव कब होता है

दिल्ली में मेयर का चुनाव हर वित्त वर्ष की पहली बैठक में होता है. यह बैठक आमतौर पर अप्रैल में आयोजित की जाती है. चुनाव होने तक मौजूदा मेयर पद पर बने रहते हैं. वर्तमान में आप के महेश खींची दिल्ली के मेयर हैं. इस साल 11 अप्रैल को जारी आदेश में एमसीडी सचिव ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. दिल्ली में मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था, क्योंकि अप्रैल 2024 में उस समय के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण समय पर मंजूरी नहीं मिल पाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar