कोरोना वैक्सीन Covaxin को मंजूरी पर फैसला अगले सप्ताह होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह जानकारी दी है. सितंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा था कि भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए सूचीबद्ध (ईयूएल) किए जाने के कंपनी के आग्रह पर फैसला अक्टूबर में किया जाएगा. भारत बायोटेक ने अपने टीके के लिए 19 अप्रैल को रुचि प्रस्ताव (ईओआई) भेजा था. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि उसने टीके संबंधी आंकड़ों की समीक्षा छह जुलाई को आरंभ कर दी थी.
इस मंजूरी के बाद ही Covaxin को दुनिया भर के अधिकांश देशों द्वारा स्वीकृत वैक्सीन माना जाएगा. बता दें, 27 सितंबर को रिपोर्ट्स आई थीं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक को और तकनीकी सवाल भेजे हैं. जिसके बाद माना जा रहा था कि इस मंजूरी में देरी हो सकती है.
अफवाह बनाम हकीकत : वैक्सीन की डबल डोज से कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र मजबूत