मुंबई वाले सबसे बड़े भुलक्कड़, Uber Cab में आधार कार्ड से लेकर केक तक भूल जाते हैं : रिपोर्ट

उबर द्वारा जारी ‘लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स’ के 2022 संस्करण के अनुसार, ‘‘सामान्य चीजों को भूलने के अलावा, लोग घेवर (गुजरात की प्रसिद्ध मिठाई), बांसुरी, आधार कार्ड, डंबल, बाइक का हैंडल, क्रिकेट बैट, स्पाइक गार्ड और कॉलेज प्रमाणपत्र जैसी चीजें भी कैब में छोड़ जाते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुंबई वाले सबसे बड़े भुलक्कड़, Uber Cab में आधार कार्ड से लेकर केक तक भूल जाते हैं : रिपोर्ट
यात्री डंबल, बाइक का हैंडल, कॉलेज प्रमाणपत्र जैसी चीजें भी कैब में छोड़ जाते हैं.’
नई दिल्ली:

उबर कैब से यात्रा के दौरान बहुत से यात्री अपना सामान भूल जाते हैं. इन वस्तुओं में आधार कार्ड, पांच किलो का डंबल, कॉलेज कस प्रमाणपत्र और जन्मदिन का केक भी शामिल है। ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मुंबई ‘सबसे भुलक्कड़ शहर' है. पिछले साल पूरे भारत में उबर कैब में छूटे हुए सामानों की सूची में फोन, स्पीकर / हेडफोन, पर्स और बैग सबसे ऊपर थे. अन्य वस्तुओं में किराने का सामान, थर्मस / पानी की बोतलें और फोन चार्जर शामिल थे.

उबर द्वारा जारी ‘लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' के 2022 संस्करण के अनुसार, ‘‘सामान्य चीजों को भूलने के अलावा, लोग घेवर (गुजरात की प्रसिद्ध मिठाई), बांसुरी, आधार कार्ड, डंबल, बाइक का हैंडल, क्रिकेट बैट, स्पाइक गार्ड और कॉलेज प्रमाणपत्र जैसी चीजें भी कैब में छोड़ जाते हैं.''

ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को घोंपा चाकू फिर पी लिया तेजाब, दूरी बनाने से था नाराज

Advertisement

उबर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई ने लगातार दूसरी बार देश के सबसे भुलक्कड़ शहर का खिताब हासिल किया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ भी भूलने वाले शहरों में सबसे आगे हैं.'' भारतीयों दोपहर को एक से तीन बजे के दौरान सबसे अधिक कैब में अपना सामान छोड़ते हैं.

Advertisement

उबर इंडिया के केंद्रीय परिचालन के निदेशक नीतीश भूषण ने कहा, ‘‘हम पाते हैं कि किसी वस्तु को खोना तनावपूर्ण हो सकता है लेकिन अगर आप वस्तु को उबर में यात्रा के दौरान खोते हैं तो आपके पास हमेशा उसे पाने का विकल्प होता है.''

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'Munna Bhai MBBS मेरी फेवरेट मूवी' Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani को क्यों पसंद है ये फिल्म?
Topics mentioned in this article