आखिर कहां हैं केट मिडलटन! लंबे समय से स्टाफ ने उन्हें न देखा न की बात : रिपोर्ट

केट (42) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में साफ किया कि जिस गलती कि वजह से कई बड़ी फोटो एजेंसियों को तस्वीर अपनी साइट से हटानी पड़ी वो उनके द्वारा शौकिया तौर पर किया गया संपादन का परिणाम था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केट मिडलटन की फोटो से शुरू हुआ था विवाद

ब्रिटिश शाही परिवार की बहू और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन (Kate Middleton) को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है. लंबे समय से केट मिडलटन लोगों की नज़रों से दूर हैं. ऐसे में कहा जा रहा कि शाही परिवार कोई सच छुपाने में लगा हुआ है. केंसिंग्टन पैलेस (Kensington Palace) के अनुसार, 42 वर्षीय केट मिडलटन की जनवरी में पेट की सर्जरी हुई है. जिसके बाद से वो घर पर ही ठीक हो रही है. हालांकि शाही परिवार के वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने लंबे समय से केट मिडलटन को देखा नहीं है.

Us Weekly ने एक सूत्र के हवाले से छापा है कि "केट के कुछ वरिष्ठ कर्मचारी ने उन्हें लंबे समय से देखा नहीं है या उनसे बात की है. यहां तक की केट मिडलटन की सर्जरी के बारे में उनको जानकारी भी नहीं था. सर्जरी की घोषणा होने पर ही उन्हें इसके बारे में पता चला, जिसने सबको चौंका दिया है. केवल कुछ ही लोग जानते हैं कि वास्तव में चल क्या रहा है. लेकिन वे चुप्पी साधे हुए हैं" 

केट मिडलटन की फोटो से शुरू हुआ था विवाद

हाल ही में केन्सिंग्टन पैलेस द्वारा मातृ दिवस के मौके पर एक तस्वीर जारी की गई थी. जिसमें केट अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दी थी. लेकिन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फोटो एजेंसियों ने आधिकारिक शाही तस्वीर पर 'स्रोत' द्वारा 'हेरफेर' किए जाने की चिंताओं को लेकर तस्वीर अपनी साइट से हटा ली थी. जिसके बाद केट मिडलटन ने केन्सिंग्टन पैलेस द्वारा जारी इस तस्वीर को लेकर फैले 'भ्रम' के लिए माफी मांगी थी.

केट (42) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में साफ किया कि जिस गलती कि वजह से कई बड़ी फोटो एजेंसियों को तस्वीर अपनी साइट से हटानी पड़ी वो उनके द्वारा शौकिया तौर पर किया गया संपादन का परिणाम था. 

पैलेस ने कहा था कि यह तस्वीर राजकुमार विलियम ने इस सप्ताह की शुरुआत में विंडसर कैसल में ली थी. वेल्स की राजकुमारी कैथरीन ने एक बयान में कहा था, ''कई शौकिया फोटोग्राफरों की तरह मैं भी कभी-कभी संपादन में हाथ आजमाती हूं.'' कल हमने एक पारिवारिक तस्वीर साझी की थी, जिसके कारण बनी 'भ्रम' की स्थिति के लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहती हूंय मुझे उम्मीद है कि सभी ने खुशी के साथ मातृ दिवस मनाया होगा.''

इस फोटो को बेशक ही हटा लिया गया था. लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर कोई तरह की अटकले चल रही है और कई लोग इसे  "केटस्पिरेसी" कह रहे हैं. केट मिडलटन को दिसंबर से देखा नहीं गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Video: बीच समुद्र में नौसेना ने फेरा लुटेरों के मंसूबों पर पानी, फायरिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब

Featured Video Of The Day
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव