असम में मंगलवार को दो दिवसीय बिजनेस समिट का आगाज हो गया. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन (Assam Investors Summit 2025) को संबोधित किया. गौतम अदाणी ने इस दौरान कहा कि मैं वह जब भी पीएम मोदी से मिलते हैं तो उनको प्रेरणा मिलती है. गौतम अदाणी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन के दौरान एक बड़े निवेश का ऐलान भी किया है.
गुवाहाटी में गौतम अदाणी ने पीएम मोदी के इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व की वजह से ही देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है.अदाणी समूह उनके (पीएम मोदी के) विजन से प्रेरित होकर असम के विकास में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ भागीदारी करेगा.
"गुजरात से उठी चिंगारी राष्ट्रीय आंदोलन बन गई"
गौतम अदाणी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के इस विजन की शुरुआत साल 2003 में गुजरात से हुई थी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पीएम मोदी का विजन साफ देखने को मिला. एक छोटी सी चिंगारी आज राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. उसने देश के सभी राज्यों को प्रेरित किया. सभी राज्यों ने निवेश की पावर और इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन को एडॉप्ट किया. इस तरह के सम्मेलनों ने पिछले दो दशकों में अपनी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की है. हम असम को देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
अदाणी समूह असम में करेगा 50,000 करोड़ रुपये का निवेश
गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान करते हुए असम के विकास में अहम योगदान देने का वादा भी किया. ये निवेश एयरपोर्ट्स, एयरोसिटी, सिटी गैस और सड़क परियोजनाओं पर केंद्रित होगा और इससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे.