गाजियाबाद : चाय मिलने में देरी हुई तो पति ने तलवार से कर दी पत्नी की हत्या

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक महिला पर कई बार वार किया है. पुलिस के अनुसार महिला की मौत कई बार हमला किए जाने के बाद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपी में शख्स ने पत्नी की तलवार से काटकर कर दी हत्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चाय ना देने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या
  • गाजियाबाद के पास की है घटना
  • पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

गाजियाबाद से इंसानीयत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलवार से काट डाला क्योंकि उसने चाय देने में देरी की थी. घटना गाजियाबाद के मोदीनगर भोजपुर थाने की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक महिला पर कई बार वार किया है. पुलिस के अनुसार- पीड़ित महिला की मौत कई बार हमला किए जाने के बाद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान धर्मवीर के रूप में की है. जबकि मृतक महिला की पहचान सुंदरी के रूप की गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सुबह जब धर्मवीर ने पत्नी सुंदरी से चाय मांगी तो उसने बताया कि अभी चाय बनने में जरा समय लग जाएगा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया है. 

Advertisement

इसके बाद आरोपी ने सुंदरी पर हमला शुरू कर दिया. महिला की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़कर उनके घर पहुंचे और पीड़िता को खून से लथपथ मृत पाया.सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि चाय बनाने को लेकर धर्मवीर और सुंदरी के बीच झगड़ा हुआ. फिर उसने एक धारदार हथियार निकाला और पीछे से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें
Topics mentioned in this article