हरियाणा: पति -पत्नी के विवाद को लेकर जब आपस में भिड़ीं महिला आयोग की चेयरमैन और जांच अधिकारी

रेनू ने महिला जांच अधिकारी से पूछा कि आखिर उसने महिला आयोग के आदेश के बाद भी आरोपी लड़के का मेडिकल क्यों नहीं करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा के कैथल से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन और महिला पुलिसकर्मी के बीच तीखी नोकझोंक होते देखा जा सकता है. दरअसल, ये पूरा मामला पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर महिला आयोग द्वारा लड़के की जांच कराने के आदेश से शुरू हुआ था. हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया शुक्रवार को कैथल पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद रेनू भाटिया अपने अन्य सदस्यों के साथ महिलाओं से जुड़ी अन्य समस्याओं को सुनना शुरू किया.

इसी क्रम में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का एक पूराना मामला एक बार फिर उनके सामने आया तो उन्होंने इस मामले को लेकर आईओ ( जांच अधिकारी) वीना से सवाल करना शुरू किया . रेनू ने महिला जांच अधिकारी से पूछा कि आखिर उसने महिला आयोग के आदेश के बाद भी आरोपी लड़के का मेडिकल क्यों नहीं करवाया है.

फिर क्या था आईओ वीना ने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो रेनू भाटिया ने उन्हें तुरंत मीटिंग रूम से बाहर जाने को कहा. इसके बाद जाते हुए वीना ने उन्हें हर बात पर जवाब देना शुरू किया. वीना के इस रवैये से गुस्सा होकर रेनू ने उन्हें चेताया कि तुम पहले बाहर चली जाओ.  विवाद इतना बढ़ गया कि महिला पुलिस कर्मचारी ने आयोग की चेयरमैन को भरी सभा में बोल दिया कि चेयरमैन बनी हो तो क्या इंसल्ट करने के लिए बनी हो. महिला आयोग की चेयरमैन ने जांच अधिकारी को बाहर जाने की बात कही तो जांच अधिकारी ने बाहर जाते हुए कहा कि बकवास कर रही हो. इस दौरान कई महिला अधिकारी वीना को बाहर ले जाने की कोशिश करती भी दिख रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला