Advertisement

...जब प्रधानमंत्री ने काव्यात्मक अंदाज में छेड़ दी इंदौर के चटखारों की चर्चा

मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अलग पहचान स्थापित की है. लेकिन खाने-पीने के मामले में अपन का इंदौर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लाजवाब है."

Advertisement
Read Time: 15 mins

(फाइल फोटो)

इंदौर (मध्यप्रदेश):

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सोमवार को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के मशहूर पकवानों के चटखारों की चर्चा करना नहीं भूले. उन्होंने मुंह में पानी लाने वाले इन पकवानों के जायकों को काव्यात्मक अंदाज में पेश किया.

मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अलग पहचान स्थापित की है. लेकिन खाने-पीने के मामले में अपन का (अपना) इंदौर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लाजवाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद गजब का है. शहर के लोगों में पोहे को लेकर पैशन (जुनून) है.''

Advertisement

उन्होंने शहर के कुछ मशहूर पकवान काव्यात्मक अंदाज में गिनाते हुए कहा,‘‘साबूदाने की खिचड़ी, कचोरी, समोसे, शिकंजी…जिसने भी इन पकवानों को देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका.''

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने आगे तुक मिलाई,‘‘…और जिसने इन पकवानों को चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा.''

मोदी ने कहा कि इंदौर की दो प्रमुख चाट-चौपाटियां-'56 दुकान' और सर्राफा अपने देशी पकवानों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं और यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ ही स्वाद की राजधानी भी कहते हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रवासी भारतीय इंदौरी पकवानों के स्वाद को लेकर विदेश के लोगों से अपने अनुभव साझा करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार रात '56 दुकान' गए थे और वह भी इस चाट-चौपाटी के मुरीदों में शामिल हो गए हैं.

जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तहत युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को रविवार सुबह संबोधित करते वक्त याद किया कि वह 56 दुकान गए थे. उन्होंने कहा था, ‘‘लोगों ने अब तक इंदौर के बारे में देश के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर बात की है. लेकिन इस शहर को सबसे बड़े दिल, गर्मजोशी और गजब की मेजबानी के लिए भी पहचाना जाना चाहिए.''

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- IT के रिश्वतखोर अधिकारी की अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
-- पश्चिम बंगाल में 42,000 सहायक शिक्षकों के चयन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: